© ‘URI’ की सफलता के बाद विक्की कौशल ने गर्लफ्रेंड हरलीन सेठी से किया ब्रेकअप!

बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल अपनी फिल्‍म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (URI: The surgical strike) की सफलता के बाद फूले नहीं समा रहे हैं। आपको बता दें कि 11 जनवरी को रिलीज हुई की जबरदस्‍त परफॉर्मेंस जारी है। यह फिल्‍म नौ हफ्ते से बॉक्‍स ऑफिस पर छाई हुई है। अब तक इस फिल्‍म ने भारत में 242.83 करोड़ की कमाई कर ली है। इसी कमाई के साथ उरी ने कई कीर्तिमान भी स्‍थापित कर लिए हैं। इसी बीच खबर है कि उरी सफलता के बाद एक्टर ने अपनी कथित गर्लफ्रेंड हरलीन सेठी से ब्रेकअप हो गया है। खबर है कि हरलीन ने अपने इंस्टा अकाउंट से विक्की को अनफॉलो कर दिया है।

vicky kaushal harleen sethi के लिए इमेज परिणाम
Send Your News to +919458002343 email to [email protected] for news publication to eradioindia.com