Vidhansabha Election 2022 में बसपा अकेले लड़ेगी चुनाव

Vidhansabha Election 2022 में बसपा अकेले लड़ेगी चुनाव
Vidhansabha Election 2022 में बसपा अकेले लड़ेगी चुनाव

Vidhansabha Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा के अगले साल होने वाले चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) किसी भी दल के साथ गठबंधन या सीटों का समझौता नहीं करेगी ।

बसपा के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा शुक्रवार को अयोध्या पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई उसके बाद हनुमंत लला के दरबार में भी माथा टेका। जगन्नाथ मंदिर के महंत राघव दास ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत सत्कार किया।

Advertisement

सतीश चंद्र मिश्रा ने पत्रकारों से कहा कि हम राम की पूजा करते हैं, उन पर राजनीति नहीं करते। अगर भाजपा कहती है कि राम उनके हैं तो यह उनकी संकीर्ण सोच है, भगवान श्री राम सबके हैं। जितना उनके हैं उससे अधिक हमारे हैं। अफसोस होता है जब लोग भगवान श्री राम को राजनीति में लाते हैं।

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव बसपा अकेले दम पर लड़ेगी 1 पार्टी गठबंधन करेगी जरूर लेकिन जनता से और सर्व समाज से गठबंधन कर चुनाव लड़ेगी।