Vinayak Vidyapeeth Prayagraj के छात्र ने राज्य स्तर पर प्राप्त किया प्रथम स्थान
Vinayak Vidyapeeth Prayagraj के छात्र ने राज्य स्तर पर प्राप्त किया प्रथम स्थान

Vinayak Vidyapeeth Prayagraj के छात्र ने राज्य स्तर पर प्राप्त किया प्रथम स्थान

0 minutes, 6 seconds Read

प्रयागराज में आयोजित 54वीं उत्तर प्रदेश राज्य वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में जीता स्वर्ण पदक

  • संवाददाता, प्रयागराज

Vinayak Vidyapeeth Prayagraj: विनायक विद्यापीठ महाविद्यालय ने एक बार फिर जीत का परचम लहराकर राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। बीए द्वितीय वर्ष के छात्र रिकांत नागर ने प्रयागराज के मदन मोहन मालवीय स्पोर्ट्स स्टेडियम द्वारा आयोजित 54वीं उत्तर प्रदेश राज्य वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन दिया है।

रिकांत ने अंडर – 20 इवेंट में 110 हर्डल रेस में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। 400 हर्डल रेस में कांस्य पदक हासिल किया। Vinayak Vidyapeeth Prayagraj के चेयरमैन डॉ सोमेंद्र तोमर हमेशा ही बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रयासरत रहते हैं। वह स्वयं भी खेल कूद से जुड़े रहते हैं व छात्र छात्राओं को भी प्रेरित करते हैं। रिकांत के इस प्रदर्शन पर उन्होंने विशेष शुभकामनायें प्रेषित की।

Vinayak Vidyapeeth Prayagraj के छात्र ने राज्य स्तर पर प्राप्त किया प्रथम स्थान
Vinayak Vidyapeeth Prayagraj के छात्र ने राज्य स्तर पर प्राप्त किया प्रथम स्थान

Vinayak Vidyapeeth Prayagraj की प्राचार्या ने किया सम्मानित

इस मौके पर Vinayak Vidyapeeth Prayagraj की प्राचार्या डॉ उर्मिला मोरल ने बुके व सर्टिफिकेट देकर रिकांत को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि वह बेहद गौरवान्वित महसूस करती हैं ज़ब भी संस्थान के छात्र छात्रा विभिन्न क्षेत्रों में अपना उम्दा प्रदर्शन देते हैं। इसी के साथ प्राचार्या ने समस्त छात्र छात्राओं को प्रत्येक प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। विभागाध्यक्ष पवित्रा चौधरी ने भी सभी बच्चों को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर खुद को साबित करने के लिए प्रेरणादायक बातें कही व रिकांत को बधाई दी।

संस्थान के निदेशक विकास कुमार, डीन एकता सिंधु ने भी अपनी शुभकामनायें प्रेषित की व समस्त फैकल्टी मेंबर्स और छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

https://youtu.be/Ftlg2f9sBpU
Apex Superficiality Hospital Jaunpur Uttar Pradesh
Advertisement Apex Superficiality Hospital Varansi Uttar Pradesh
yogiCoronaAdvt
author

Pratima Shukla

प्रतिमा शुक्ला डिजिटल पत्रकार हैं, पत्रकारिता में पीजी के साथ दो वर्षों का अनुभव है। पूर्व में लखनऊ से दैनिक समाचारपत्र में कार्य कर चुकी हैं। अब ई-रेडियो इंडिया में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहीं हैं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com