Viral Video: Bijnor Police SI beating a minor boy just for nothing

विशेष

  • लोकेन्द्र चौधरी

बिजनौर में एक चौकी में तैनात दारोगा द्वारा छात्र को बुरी तरह पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दरोगा जी चौकी में बने केबिन में नाबालिग छात्र पर कहर बरपाते दिख रहे हैं। हालाकि मामला मीडिया में आने के बाद अधिकारियों ने दारोगा सतेंद्र उज्ज्वल को सस्पेंड कर दिया।

आपको बता दें कि आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र तालिब के भाई का किसी से मामूली झगड़ा हो गया था… जिसके बाद छात्र तालिब को दारोगा जी देर रात घर से उठा लाए और केबिन में बंद कर जमकर पिटाई कर डाली।

उधर छात्र का आरोप है कि दरोगा द्वारा दस हज़ार रुपए लेकर उसे चौकी से छोड़ा गया। बहरहाल मामला चाहे जो भी हो लेकिन पुलिस की निरंकुशता और दबंगई का आलम यह है कि अब अपराध चाहे किसी भी तरह का हो लेकिन सजा सिर्फ एक है…… बंद कमरे में पिटाई…..

Send Your News to +919458002343 email to [email protected] for news publication to eradioindia.com