विश्व माता गायत्री ट्रस्ट ने आयोजित किया स्वामी प्रज्ञानंद सम्मान समारोह

  • अर्चना सिंह, नई दिल्ली

सिरी फोर्ट आडिटोरियम खेलगांव में स्वामी प्रज्ञानंद सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जहां पर विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ों की तादात में साधु व महात्माओं का आगमन हुआ। विश्व माता गायत्री ट्रस्ट दिल्ली के सौजन्य से इस कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया और अखण्ड भारत के सपने को साकार करने का भी प्रण लिया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास व इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और विशिष्ट अतिथियों में राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा, दिल्ली के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष योगानंद शास्त्री, दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री रमांकात गोस्वामी मौजूद रहे।

इस दौरान साध्वी विभानंद गिरि जी महाराज ने लोगों को आशिर्वचन देते हुए सदैव सत्य के मार्ग पर चलने की शिक्षा दी। स्वामी प्रज्ञानंद जी ने झुग्गी व झाोपड़ियों में निवास करने वाले बच्चों के लिए नि:शुल्क शिक्षा देने का संकल्प लिया तो वहीं पर्यावरण को साफ एवं संतुलित बनाए रखने के लिए भी सबसे अपील की।

Advertisement

…………………………………………….

पूरे देश में करें विज्ञापन सिर्फ 5 हजार में एक माह के लिये-

अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।

इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-

  • आपकी ब्रांड के प्रचार के लिए 2 वीडियो डॉक्यूमेंट्री।
  • 2 सोशल मीडिया एकाउंट बनाना व मेंटेन करना।
  • 8 ग्राफिक्स डिज़ाइन की शुभकामना व अन्य संदेश का विज्ञापन।
  • फेसबुक विज्ञापन और Google विज्ञापन, प्रबंधन।
  • नियमित प्रोफ़ाइल को मेंटेन करना।
  • नि:शुल्क ब्रांड लोगो डिजाइन (यदि आवश्यक होगा तो)।
  • परफेक्ट हैशटैग के साथ कंटेंट लिखना और प्रभावशाली पोस्टिंग।
  • कमेंट‍्स व लाइक्स काे मैंनेज करना।
  • www.eradioindia.com पर पब्लिश की जाने वाली न्यूज में आपका विज्ञापन नि:शुल्क दिया जायेगा।
  • अभी ह्वाट‍्सअप करें: 09458002343
  • ईमेल करें: eradioindia@gmail.com
e service mantra profile Copy