जब संता ने शौक शौक में उपवास रख लिया, पढ़िए धमाकेदार जोक्स

j00178 funny hindi jokes chutkule pita tum meri beti se jpg

जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी।

इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला…

संता ने शौक शौक में उपवास रख लिया

संता – देख सूरज डूबा क्या?

बंता – अभी नहीं…

थोड़ी देर बाद उसने दोबारा पूछा 

संता – देखो डूबा के नहीं?

बंता – नहीं डूबा…

संता – लगता है, ये आज मुझे
साथ में ले के ही डूबेगा।