- पटना, ई-रेडियो इंडिया
चुनाव से पहले जुबान फिसलने का पाप झेल रहे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों चर्चाओं में हैं उन्का कहना है कि वो अब कुछ दिनों तक मीडिया से दूर रहेंगे। आपको बता दें कि नीतीश कुमार पिछले दिनों विधानसभा में जनसंख्या नियंत्रण के मुद्दे पर बोलते हुए अजीब उत्तर दिया था। इसके बाद से ही विपक्ष और मीडिया उनसे लगातार सवाल जवाब कर रही है। उन्होंने कार्यक्रम में पत्रकारों की एंट्री बैन कर रखी है। इस पर कुछ पत्रकारों ने उनसे सवाल किया, ‘नाराज हैं क्या मुख्यमंत्री जी।’
इस पर नीतीश कमर तक झुके और दोनों हाथ जोड़कर पत्रकारों को प्रणाम करते हुए निकल गए, लेकिन कोई बात नहीं की। बेली रोड पर हुए इस कार्यक्रम में मीडिया की एंट्री बैन कर दी गई थी। पार्क के बाहर पत्रकारों को रोक दिया गया था।
कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री ने अपने कार्यक्रम में पत्रकारों के न आने देने का फैसला किया था। जेपी की जयंती पर नीतीश कुमार ने कहा था, ‘आज के बाद मीडिया से बात नहीं करूंगा।’
यहां जानें कि क्यों नाराज हैं सीएम
- 7 नवंबर को नीतीश ने जनसंख्या नियंत्रण पर विधानसभा में विवादास्पद बयान दिया था। उन्होंने सदन में कुछ ऐसा कहा, जिसे हम लिख भी नहीं सकते। इसके बाद नीतीश का देशभर में विरोध शुरू हो गया।
- 7 नवंबर की सुबह नीतीश बिहार के मंत्री अशोक चौधरी के पिता स्व. महावीर चौधरी की पुण्यतिथि पहुंचे थे। वहां वे महावीर चौधरी को श्रद्धांजलि देने के बाद मंत्री पर ही फूल फेंकने लगे।
- 9 नवंबर को नीतीश सरकार ने विधानसभा से आरक्षण बिल को पास करवाया। इसे लेकर पूर्व CM मांझी ने आपत्ति जताई तो नीतीश आग बबूला हो गए। उन्होंने यहां तक कह दिया कि इसे CM बनाना मेरी मूर्खता थी।
- 18 सितंबर को नीतीश मॉरिशस के पूर्व राष्ट्रपति शिवसागर राम गुलाम की जयंती कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां उन्होंने मंत्री अशोक चौधरी का सिर एक पत्रकार से टकरा दिया। ये तस्वीर भी उन दिनों विवादों में रही थी।
- 21 सितंबर को नीतीश पूर्व CM भोला पासवान की जयंती के कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान वे मंत्री अशोक चौधरी के कंधे पर सिर रख लिपट गए और कहा- मैं इनसे बहुत प्रेम करता हूं।