उत्तर प्रदेश में विधानसभा की दस सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर एनडीए के सहयोगी दल ही बीजेपी पर दबाव बना रहे हैं. कैबिनेट मंत्री संजय निषाद की निषाद पार्टी के बाद अब केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल एस ने प्रयागराज में राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक और जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित कर फूलपुर सीट पर अपनी दावेदारी पेश की. इन कार्यक्रमों में खुद पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल और योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल भी शामिल हुए। पार्टी के इन दोनों बड़े नेताओं ने फूलपुर सीट को लेकर सीधे तौर पर भले ही दावा नहीं ठोंका हो, लेकिन इन कार्यक्रमों के शक्ति प्रदर्शन के जरिए अघोषित तौर पर दावेदारी जरूर की. कार्यक्रमों में पार्टी के कुछ दूसरे नेताओं ने तो साफ तौर पर कहा कि फूलपुर पार्टी के संस्थापक डॉ० सोनेलाल पटेल की कर्मभूमि रही है, इसलिए अपना दल एस को यहां से जरूर लड़ना चाहिए। अनुप्रिया ने कहा कि उपचुनाव में सभी दस सीटों पर एनडीए के प्रत्याशी ही चुनाव लड़ेंगे। बहरहाल देखना यह है कि आने वाले वक्त में भाजपा और अपना दल एस के बीच कैसे सामन्जस्य बैठेगा?
News Desk
आप अपनी खबरें न्यूज डेस्क को eradioindia@gmail.com पर भेज सकते हैं। खबरें भेजने के बाद आप हमें 9808899381 पर सूचित अवश्य कर दें।
error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com