नोएडा। सितंबरनोएडा के बिसरख थाने में एक युवती ने एक युवक के खिलाफ किराए पर फ्लैट दिलाने के नाम पर दिल्ली से उसे ग्रेटर नोएडा लाने और उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है।
बिसरख थाने की प्रभारी निरीक्षक अनीता चौहान ने बताया कि दिल्ली की रहने वाली 27 वर्षीय युवती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, कि सेक्टर 50 निवासी एक व्यक्ति उसे मकान दिखाने के बहाने ग्रेटर नोएडा लाया, तथा उसके साथ बलात्कार किया। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी फरार है, उसकी तलाश की जा रही है।