होम उत्तर प्रदेश मेरठ World Helath Day in MIET Meerut: नि:शुल्क जांच शिविर आयोजित

World Helath Day in MIET Meerut: नि:शुल्क जांच शिविर आयोजित

World Helath Day in MIET Meerut: बागपत बाईपास क्रॉसिंग राष्ट्रीय राजमार्ग 58 स्थित एमआईईटी में विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर और राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एमआईईटी के चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, डायरेक्टर डॉ अरुण पर्वते, डीन एकेडेमिक डॉ जी.जी शास्त्री, मुख्य अतिथि अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पूजा शर्मा, विशिष्ट अतिथि डॉ सीमा मलिक, एक्सिस बैंक प्रदीप शर्मा,पिनकशी फाउंडेशन से मीनाक्षी राणा, सीमा पवार, पूनम राणा,एमआईईटी वूमेन सेल की अध्यक्ष प्रोफेसर बलविंदर बेदी, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर सोनल अहलावत,गरिमा अग्रवाल, डॉ. आशिमा कथूरिया ने दीप प्रज्वलित एवं सरस्वती वंदना से किया।

मुख्य अतिथि अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पूजा शर्मा ने कहा की जब तक हम पीरियड्स को एक सामान्य और बायॉलजिकल प्रॉसेस नहीं मानेंगे तब तक अपने समाज से ऐसी रूढ़ियों को दूर करना संभव नहीं है, जिनमें महिलाओं को पीरियड्स के दौरान उपयोग किए जानेवाले कपड़े भी अंधेरे में धोने होते हैं। ताकि कोई उन्हें ऐसा करते हुए देख ना ले। यहां तक कि महिलाएं इन कपड़ों को सुखाती भी साड़ी और दुपट्टे के नीचे हैं ताकि उन पर किसी की नजर ना पड़े।

WhatsApp Image 2022 04 07 at 7.42.09 PM

सोच से जुड़ी से सब सामाजिक दिक्कतें महिलाओं की सेहत को बहुत अधिक नुकसान पहुंचाती हैं। कई बार तो उन्हें पता भी नहीं चल पाता है कि उनके कंसीव ना कर पाने यानी मां ना बन पाने का कारण पीरियड्स के दौरान उचित सफाई और हाइजीन का अभाव है। पीरियड्स के दौरान होनेवाला इंफेक्शन कभी-कभी इतना गंभीर हो जाता है कि यूट्रस यानी बच्चेदानी तक फैल जाता है।

विशिष्ट अतिथि डॉ सीमा मलिक ने मासिक धर्म के दौरान महिलाओं का स्वास्थ्य विषय पर विस्तार से छात्र-छात्राओं के बीच अपने विचार रखे और उनके प्रश्नों का जवाब देकर उनकी जिज्ञासा को शांत किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं में मासिक धर्म एक प्राकृतिक प्रक्रिया है। ये सिर्फ सामान्य प्रक्रिया नहीं है, बल्कि प्रजनन के लिए भी अति आवश्यक है। अफसोस की बात है कि एक नितांत प्राकृतिक प्रक्रिया को धर्म और संस्कृति का अमलीजामा पहनाकर, उसे बहुत जटिल और अस्वास्थ्यकर बना दिया गया है। जिस कारण लाखों महिलाएं और विशेषकर किशोरियों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

WhatsApp Image 2022 04 07 at 7.42.10 PM

इस दौरान महिलाओं की व्यक्तिगत स्वच्छता, मासिक धर्म के दौरान महिलाओं का स्वास्थ्य, हार्मोन: भूमिका और प्रभाव आदि विषयों पर प्रख्यात शिक्षाविदों एवं चिकित्सकों द्वारा विचार व्यक्त किए गए और साथ ही सेनेटरी पैड भी बालिकाओं को दिए गए।

इस दौरान सीएफओ स्वाति गोयल, एमआईईटी वूमेन सेल की अध्यक्ष प्रोफेसर बलविंदर बेदी, निधि चौधरी, कविता चौधरी, आशिमा कथूरिया, गरिमा अग्रवाल, निधि गुलाटी, श्वेता शुक्ला और प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर सोनल अहलावत उपस्थित रहे।

स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 200 मरीजों को दी निशुल्क दवाएं

मेरठ। स्वास्थ्य शिविर मे 200 मरीजों की जांच कर दवा दी गई। शिविर की लोगों ने खूब सराहना की। स्वास्थ्य जांच शिविर सक्षम हेल्थ केयर संस्था और जीवन दान फाउंडेशन एनजीओ मेरठ के द्वारा एक्सिस बैंक बाग़पत रोड के सहयोग से लगाया। स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डॉ अशोक तलियान और मुख्य अतिथि अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पूजा शर्मा, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, डायरेक्टर डॉ अरुण पर्वते,सीएफओ स्वाति गोयल,एमआईईटी वूमेन सेल की अध्यक्ष प्रोफेसर बलविंदर बेदी, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर सोनल अहलावत,गरिमा अग्रवाल ने फीता काटकर किया।

जांच शिविर में महिला रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ, मांसपेशियों रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, जनरल फिजिशियन, चर्म रोग विशेषज्ञ आदि का परामर्श निशुल्क दिया गया। निशुल्क दवाओं का वितरण भी शिविर में किया गया। फ्री टेस्ट में ब्लड शुगर, हिमोग्लोबिन ,ग्रुप टेस्ट भी किया गया।

सक्षम हेल्थ केयर टीम की अध्यक्ष डॉ साक्षी सिंह, डॉ नीतू सिंह, डॉ पिंकी, डॉ गौरव, डॉ शाहरुख, डॉ शान स्माइल, डॉ वर्षा, डॉ अंशिका, न्यू स्टार हॉस्पिटल जीवनदान एनजीओ अध्यक्ष सोनू शर्मा, मनजीत सिंह चौधरी आदि उपस्थित रहे।

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com