कोरोना को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये लोगों को किया जा रहा जागरूक
मेरठ। मेरठ कॉलिज में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनीता मलिक जी और डॉ. वीरेंद्र कुमार जी के निर्देशन में स्वयंसेवकों द्वारा कोविड-19 के प्रति जागरूकता हेतु विभिन्न गतिविधियां करी जा रहीं हैं। स्वयंसेवकों द्वारा ज्यादा से ज्यादा संख्या में मास्क बनाए जाने के बाद गरीब और असहाय लोगों को वितरित किए जा रहें हैं ताकि कहीं हद तक संक्रमण को रोका जा सके। अपने क्षेत्र में रह रहे बुजुर्ग लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने के लिए जागरूक किया जा रहा है। दीक्षा एप और आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाने के साथ – साथ उसके फायदे भी बताए जा रहे हैं। वॉट्सएप पर यूरिपोर्ट इंडिया को कोरोना के बारे में अपनी राय भी दी जा रही है जिसे यूनिसेफ देख रहा है। संयुक्त राष्ट्र स्वयंसेवक द्वारा स्थापित वी- टास्क फोर्स पर कोरोना संबंधित प्रशिक्षण भी लिया जा रहा है। स्वयंसेविका आशिमा शर्मा द्वारा फ़िर उड़ेगा इंडिया गीत के माध्यम से लोगों को प्रेरित किया जा रहा है । डॉ. अनीता मलिक जी ने बताया की स्वयंसेवक सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को निरंतर जागरूक कर रहे हैं ।
Share this content: