होम ब्लॉग

LIVE: Russia Attack to Ukraine Latest: रूसी बलों ने असैन्य इलाकों में हमले तेज किए

Russia Attack to Ukraine Latest: रूसी बलों ने यूक्रेन के घनी आबादी वाले शहरी इलाकों पर हमले तेज करते हुए यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर के मध्य स्थित एक मुख्य चौराहे और कीव के मुख्य टीवी टावर पर बमबारी की, जिसे यूक्रेन के राष्ट्रपति ने ‘आतंक” करार दिया। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने खारकीव में ‘फ्रीडम स्क्वेयरÓ पर रक्तपात के बाद कहा, ”कोई इसे नहीं भूलेगा। इसे कोई माफ नहीं करेगा।”

इस बीच, 40 मील दूरी तक फैला रूसी टैंकों और अन्य वाहनों का काफिला धीरे-धीरे कीव की ओर बढ़ा। देश की राजधानी कीव में करीब 30 लाख लोग रहते है। पश्चिमी देशों को आशंका है कि यह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की यूक्रेनी सरकार को अपदस्थ करके रूसी समर्थक सत्ता की स्थापना करने की कोशिश है। आक्रमणकारी बलों ने ओडेसे और मारियुपोल के अहम बंदरगाहों समेत अन्य शहरों एवं कस्बों पर भी हमले तेज कर दिए हैं।

Russia Attack to Ukraine Latest: द्वितीय विश्व युद्ध के बाद यूरोप में सबसे बड़े युद्ध के छठे दिन रूस और अलग-थलग पड़ गया। रूस की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने के लिए उस पर कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं और देश के पास चीन, बेलारूस और उत्तर कोरिया जैसे कुछेक मित्र ही बचे हैं। यूक्रेन में युद्ध में मारे गए लोगों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं है। 5,000 से अधिक रूसी बल या तो कैद में हैं या मारे गए हैं। यूक्रेनी बलों को हुए नुकसान की अभी कोई जानकारी नहीं है। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने बताया कि उसने 136 आम नागरिकों की मौत दर्ज की है, लेकिन मृतकों की वास्तविक संख्या इससे कहीं अधिक बताई जा रही है।

Russia Attack to Ukraine Latest: दो दिनों से तेज हुए हवाई हमले

ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि पिछले दो दिन में रूसी हमले तेज हुए हैं। उसने यह भी कहा कि तीन शहरों-खारकीव, खेरसन और मारियुपोल को रूसी बलों ने घेर लिया है। यूक्रेन के अधिकारियों ने बीती शाम को बताया कि रूसी सेना ने हमले के छठे दिन कीव के टीवी टॉवर और यूक्रेन में यहूदी नरसंहार के मुख्य स्मारक समेत अन्य असैन्य स्थलों को निशाना बनाते हुए हमले किए। यूक्रेन की सरकारी आपात स्थिति सेवा ने बताया कि टीवी टॉवर पर हमलों में पांच लोगों की मौत हो गयी तथा पांच अन्य घायल हो गए हैं।

यूक्रेन की संसद ने टीवी टॉवर के आसपास धुएं के गुबार की एक तस्वीर पोस्ट की और कीव के मेयर विताली क्लिश्चको ने इस पर हमला होने की एक वीडियो साझा की। उन्होंने कहा कि हमले के कारण टॉवर में बिजली पहुंचा रहे एक सबस्टेशन तथा एक नियंत्रण कक्ष क्षतिग्रस्त हो गये हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के कार्यालय के प्रमुख आंद्रे यरमाक ने फेसबुक पर कहा, ”उस स्थान पर शक्तिशाली मिसाइल हमला किया जा रहा है जहां (बाबी) यार स्मारक स्थित है।”

Russia Attack to Ukraine Latest: बाबी यार में नाजियों ने 1941 में 48 घंटे के भीतर करीब 33,000 यहूदियों की हत्या कर दी थी। रूसी सेना ने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव के मुख्य चौराहे ‘फ्रीडम स्क्वेयरÓ तथा अन्य असैन्य ठिकानों पर मंगलवार को हमला किया जिससे पूरा शहर थर्रा उठा। सूर्योदय के कुछ ही समय बाद, एक रूसी सैन्य हमले में यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर के केंद्र पर हमला किया गया जिससे प्रतीकात्मक सोवियत-युग के क्षेत्रीय प्रशासन भवन को बुरी तरह नुकसान पहुंचा। ऑनलाइन पोस्ट किए गए एक वीडियो में लगभग 15 लाख की आबादी वाले रणनीतिक खारकीव में क्षेत्र के सोवियत-युग के प्रशासनिक भवनों और आवासीय क्षेत्रों में विस्फोट होते दिखाई दिए।

इस बीच, खारकीव में हुए एक हमले की चपेट में आने से कर्नाटक निवासी एक भारतीय छात्र की मौत हो गई। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से किसी भारतीय की मौत का यह पहला मामला है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने खारकीव के मुख्य चौराहे पर हुए हमले को ‘निर्विवाद आतंकÓ करार दिया और इसे युद्ध अपराध कहा। उन्होंने कहा, ‘कोई भी माफ नहीं करेगा। यह हमला एक युद्ध अपराध है। कोई नहीं भूलेगा।

जेलेंस्की ने यूरोपीय संघ की संसद से एक भावनात्मक अपील में कहा कि यूक्रेन ‘यूरोप का समान सदस्य बनने के लिए भीÓ लड़ रहा है। उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि आज हम हर किसी को दिखा रहे हैं कि हम क्या हैं ज् हमने साबित कर दिया है कि कम से कम, हम आपके जैसे ही हैं।Ó शहरों पर हमले के अलावा, ऐसी खबरें सामने आई हैं कि मॉस्को ने आबादी वाले तीन क्षेत्रों पर क्लस्टर बमों का इस्तेमाल किया है।

क्रेमलिन ने इस बात से इनकार किया कि उसने इस तरह के हथियारों का इस्तेमाल किया है और फिर से जोर देकर कहा है कि उसके बलों ने केवल सैन्य ठिकानों पर हमला किया। हालांकि, घरों, स्कूलों और अस्पतालों पर बमबारी की कई तस्वीरें सामने आई हैं।इस बीच, पूरे यूक्रेन में अनेक लोगों ने एक और रात आश्रयों, तहखानों या गलियारों में बिताई। वहीं, युद्ध को रोकने के लिए चल रही वार्ता केवल आगे के दौर की वार्ता पर सहमति बनने के साथ ही समाप्त हो गई है।

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि बमबारी में वृद्धि केवल उन पर दबाव बनाने के उद्देश्य से की गई है। उन्होंने सोमवार को देर रात जारी वीडियो संदेश में कहा, ”रूस इन आसान तरीकों से (यूक्रेन पर) दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है।” जेलेंस्की ने हालांकि दिन में दोनों पक्ष के बीच हुई लंबी वार्ता की जानकारी नहीं दी, लेकिन उन्होंने कहा कि कीव कोई रियायत देने को तैयार नहीं है, वह भी तब जब एक ओर रॉकेट और तोप से हमले किए जा रहे हैं। जेलेंस्की ने कहा कि रूसियों के लिए कीव ”मुख्य लक्ष्य” है। उन्होंने कहा, ”वे हमारे देश की राष्ट्रीयता को खंडित करना चाहते हैं और इसलिए राजधानी लगातार खतरे में है।”

Advertisement

रतन मोहिनी दादी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया


बीके रतन मोहिनी दादी जी के 99बे जन्मदिन पर गुजरात के मुख्य मंत्री भूपेंद्र भाई पटेल ने दादी जी के जन्मदिन पर बहुत सारी शुभकामनाएं दी।
Bk रत्न मोहिनी दादी ने कहा

“मेरा परिवार राधे-कृष्ण का अनन्य भक्त था और में भी सुबह स्कूल जाने से पहले पूजा किया करती थी। एक बच्चे के रूप में मुझे कोई अंदाजा नहीं था कि भगवान क्या है, ना ही मैंने कभी यह सोचा था कि स्वयं भगवान मेरा शिक्षक होंगे।”

IMG 20230323 WA0055

G20 से अनमोल शोभित ने और मीडिया से अटल बिहारी जी ने दादी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दी ,अटल बिहारी भाई बहुत सारे लोगों को अध्यात्म से जोड़ने का कार्य करते हैं, और उन्होंने कहा कि ब्रह्मकुमारी के माध्यम से हम लोगों में आध्यात्मिकता की लौ को रोशन करते हैं।
सभी अतिथियों ने दादी से आशीष ग्रहण किया।

Advertisement

Shabar Mantra Kya Hai: शाबर मंत्रों से होता है ईलाज

Shabar Mantra Kya Hai: शाबर मंत्रों से होता है ईलाज
Shabar Mantra Kya Hai: शाबर मंत्रों से होता है ईलाज

Shabar Mantra Kya Hai: हमारे वेदों और शास्त्रों में वैसे तो कई प्रकार की मंत्रों की व्याख्या की गई है जैसे सात्विक पौराणिक दैवीय मंत्र आदि और इनको सिद्ध करने की विधि बेहद कठिन होती है परंतु जब बात साबर मंत्रों की जाती है तो यह दूसरे मंत्रों से काफी भिन्न होते हैं और इन को सिद्ध करने की विधि भी आसान होती है या यूं कहें कि इनको सिद्ध करना बहुत ही आसान होता है। आइए मैं आपको साबर मंत्रों के बारे में कुछ विशेष जानकारी पहले देता हूं फिर हम इनके प्रयोगों के बारे में बात करेंगे।

  • यह आलेख पं. हिमांशु त्रिपाठी, प्रसिद्ध ज्यातिषाचार्य के रिसर्च पर आधारित है।

शाबर मंत्रों(Shabar Mantra Kya Hai) का प्रयोग सरल व कारगर होता है। शाबर मंत्रों का प्रभाव तुरंत फलदायक होता है। इन्हें सिद्ध करने में प्रारंभ में कुछ कठिनाई होती है तथा होली जैसे विशेष मुहूर्त की आवश्यकता होती है परंतु इनके प्रभाव की तुलना में यह मेहनत अधिक नहीं होती। शाबर मंत्रों की खासियत यह है कि इन्हें विद्वान ही नहीं अपितु अनपढ़ या कम पढ़े लिखे भी आसानी से सिद्ध कर सकते हैं। गांवों, कस्बों में कम पढ़े-लिखे व अनपढ़ ओझाओं, तांत्रिकों को शाबर मंत्रों से लोगों का उपचार करते हुए देखा जा सकता है।

यहां तक कि कई गांवों में आम आदमी को कोई एक शाबर मंत्र सिद्ध कर, उससे लोगों का उपचार करते हुए देखा गया है और इन लोगों की प्रसिद्धि दूर-दूर के गांवों में हुई। अतः यह कहना अनुचित नहीं होगा की कलियुग में शाबर मंत्रों का प्रयोग ज्यादा सफलतादायक माना जाता है। शाबर मंत्रों की साधना किसी भी जाति, वर्ण, आयु के स्त्री, पुरूषों द्वारा की जा सकती है। इन्हें सिद्ध करने के लिए किसी प्रकार का बंधन नहीं है।

अतः इस होली पर इन्हें सिद्ध कर आप भी इनका लाभ उठा सकते हैं और अपने व्यापार, काम-धंधे में अप्रत्याशित वृद्धि कर सकते हैं। सिद्ध करने से पूर्व यह भी ध्यान रखें कि अपनी सिद्धि पर आपको पूर्ण विश्वास होना चाहिए, तभी जाकर मंत्र सदा के लिए आपका पालतू बन सकेगा।

Shabar Mantra Kya Hai: साबर मंत्रों के कुछ अचूक प्रयोग

प्रयोग 1

यह प्रयोग करने से व्यापार तीव्रता से बढ़ेगा, दुकान की अचानक से बिक्री बढ़ेगी, धन की बरकत के नये रास्ते खुलेंगे। विधि: होली के शुभ दिवस पर मात्र 21 माला निम्नलिखित मंत्र को जपने से यह सिद्ध हो जाता है। फिर किसी भी रविवार को अपनी दुकान या व्यापार स्थल पर जायें (यदि काम धंधा नहीं है तो अपने घर पर ही करें)।

फिर एक हाथ में थोड़े से काले उड़द ले लें, फिर 21 बार निम्न मंत्र पढ़कर, काले उड़द पर फूंक मारकर दुकान या व्यापार स्थल के चारों ओर बिखेर दें। फिर अगले दिन सोमवार को उन काले उड़दों को समेटकर किसी चैराहे पर बिना किसी से बोले, टोके, डाल आएं। फिर स्वयं प्रगति का अनुभव करें। मंत्र: भंवर वीर ! तू चेला मेरा। खोल दुकान कहा कर मेरा। उठे जो डंडी, बिके जो माल भंवर की सौ नहीं जाए।

प्रयोग 2

इस मंत्र की सिद्धि व्यापार में आश्चर्यजनक रूप से वृद्धि करती है। होली के दिन मंत्र का 21 माला जप अपने व्यापार स्थल या घर पर करें। मंत्र जप के बाद गाय के घी, दुर्वा और पुष्प से 108 आहुतियां दें। बस फिर व्यापार की प्रगति का आनंद लें। मंत्र: कुबेर त्वं धनाशीश, गृहे ते कमला स्थिता, ता देवी प्रशमांशु त्वं पद गृहे ते नमो नमः।

प्रयोग 3

पंचोपचार पूजन के बाद होली के दिन 21 माला जप करें। जप उत्तराभिमुख होकर करें तो बेहतर होगा। इसके बाद मंत्र को नित्य एक बार याद करें या एक माला जप करें। जप कमलगट्टे की माला से करें तो बेहतर होगा। ऐसा करने के बाद आप अपने व्यापार में आश्चर्यजनक वृद्धि का समावेश पाएंगे। लक्ष्मी की आप पर विशेष कृपा रहेगी। मंत्र: ऊँ ह्रीं क्लीं क्रौं ओम् घंटाकर्ण महावीर ! लक्ष्मीं पूरम पूरम सुख सौभाग्यं कुरू कुरू स्वाहा।

प्रयोग 4

निम्नलिखित मंत्र का होली के दिन 21 माला जप करके इस मंत्र को सिद्ध कर लें, फिर प्रतिदिन कार्यस्थल, व्यापार स्थल, दुकान पर, या दफ्तर पर 21 बार मंत्र का जप करें और व्यापार की बढ़ोत्तरी का अनुभव करें। मंत्र: आए देवि दक्षिणी ! तिन वर्ण की लक्ष्मी। गे लक्ष्मी ब्रह्मा के मात्र। रिद्ध सिद्ध हमारे हाथ। आव लक्ष्मी कर जाप, जन्म जन्म के हर पाप। अन्न पुराने अन्नपूर्ण, घ्रीत पुरावे महेश। नीलेश्वर के नेउंता दिन्हा। दस पावे पंच दृय होय जय। दोहाई सिद्ध पुरूष काहा, लक्ष्मी काहा।

प्रयोग 5

आज के अर्थ प्रधान समय में हर व्यक्ति आर्थिक रूप से बेहद संपन्नता पाना चाहता है। निम्नलिखित मंत्र आर्थिक रूप से भी सुदृढ़ करता है, व्यापार सुदृढ़ करता है, निरंतर व्यापार प्रगति की ओर अग्रसर रहता है। प्रातः काल होली के दिन स्नान के बाद निम्नलिखित मंत्र को 4’’X 4’’ के कागज पर बनाएं या भोजपत्र पर बनाएं। बनाने के बाद इस यंत्र को सूर्य दर्शन कराएं और मन ही मन ‘‘ऊँ घृणिः सूर्याय नमः मंत्र, ‘ का जप करते रहें।

Shabar Mantra Kya Hai: फिर पूजा स्थान में बैठकर यंत्र को अपने सम्मुख पट्टे पर स्थापित करके ‘‘ऊँ लक्ष्मी नारायणाय नमः’’ मंत्र का 108 बार जप करें, प्रत्येक मंत्र के साथ यंत्र पर हल्दी, कुंकुम लगा अपनी पसंद का पुष्प चढ़ाएं। यंत्र की दीपक व अगरबत्ती से आरती करें। इसके बाद उपरोक्त यंत्र के प्रत्येक खाने में बारी-बारी से अनामिका अंगुली रखकर निम्नलिखित नौ नाथों का उच्चाकरण करें:

1) ऊँ चैतन्य मछिन्द्र नाथाय नमः।

2) ऊँ चैतन्य गोरक्षु नाथाय नमः।

3) ऊँ चैतन्य अडवर्ग नाथाय नमः।

4) ऊँ चैतन्य देवण नाथाय नमः।

5) ऊँ चैतन्य कानिफ नाथाय नमः।

6) ऊँ चैतन्य मीन नाथाय नमः।

7) ऊँ चैतन्य भतृहरि नाथाय नमः।

8) ऊँ चैतन्य जालंधर नाथाय नमः।

9) ऊँ चैतन्य गाहिनी नाथाय नमः। अब यह करने के बाद यंत्र को फ्रेमिंग करवाकर व्यापार स्थल, दुकान आदि में लटका दें। धन्धे व व्यवसाय की सभी दिक्कतें समाप्त हो, लक्ष्मी का निरंतर आगमन होगा।

वेदांती ज्योतिष एवं वास्तु
(ज्योतिषीय परामर्श केंद्र)

Advertisement

The Real UP Warriors

The Real UP Warriors:डांसिंग, मार्शल आर्ट एवं पेंटिंग में से किसी भी कैटेगरी में हिस्सा लें, अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें और जीतें नगद पुरस्कार के साथ लाखों लोगों का दिल…

दोस्तों प्रतिभा किसी परिचय या फिर किसी सुविधाओं का मोहताज नहीं होती… प्रतिभावान लोगों को सिर्फ मौका मिलना चाहिए और उसके बाद फिर अपने हक को वह खुद लड़कर दूसरों से जीत लेते हैं। अब तक तमाम तरह की प्रतियोगिताएं आपने देखी होंगी और उनमें प्रतिभाग किया होगा…  लेकिन ‘द रियल यूपी वॉरियर्स’ एक ऐसी प्रतियोगिता है जिसमें हिस्सा लेने के लिए हमें आसान से शर्तों को पालन करना होता है और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करना होता है।

The Real UP Warriors में प्रतिभाग करने का मतलब यह है कि राष्ट्रीय स्तर पर विजेताओं को एक अलग पहचान मिलती है और साथ ही साथ उनके प्रतिभाओं को बेहतर ढंग से निखारने का अवसर प्राप्त होता है। इस प्रतियोगिता को तीन कैटेगरी में आयोजित किया जा रहा है जिसमें डांस, पेंटिंग और मार्शल आर्ट है। 

दोस्तों यह कैटेगरी भी बहुत सोच समझकर निर्धारित की गई हैं। मौलिकता के बेहतर प्रदर्शन के लिए पेंटिंग से बड़ा कोई विषय नहीं है…  और संतुलित व सकारात्मक विचारधारा को हासिल करने के लिए डांस से बेहतर एक्सरसाइज नहीं है…  और जब हम क्रिएटिव होते हैं और मानसिक शांति में होते हैं तो हमें पूर्णता की ओर बढ़ने में बहुत आसानी होती है। इसके अलावा अन्य कैटेगरी है मार्शल आर्ट जिसमें आत्मरक्षा के साथ-साथ समाज की सुरक्षा का भी संदेश छिपा हुआ है। इसमें प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने का रास्ता मिलता है।

The Real UP Warriors
The Real UP Warriors

The Real UP Warriors के प्रतिभागियों को क्या होगा लाभ

  • प्रत्येक कैटेगरी में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं का चयन किया जाएगा…  प्रथम विजेता को ₹21000 नगद,  प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा। द्वितीय विजेता को ₹11000 नगद प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा एवं तृतीय विजेता को ₹5100 नकद प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा। 
  • प्रत्येक प्रतियोगी का डिजिटल प्रोफाइल नि:शुल्क बनाई जाएगी। फोटोग्राफ्स व वीडियो आदि सामाग्री भी नि:शुल्क प्रदान की जाएगी।
  • प्रतियोगिता 3 कैटेगरी में आयोजित होगी, प्रत्येक वर्ग में प्रथम द्वतीय व त्रितीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। सफल प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र, ट्राफी व नगद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
  • एक वर्ष तक डिजिटल मीडिया ‘ई-रेडियो इंडिया’ का मेंबरशिप कार्ड फ्री ऑफ कास्ट प्रदान किया जाएगा।
  • ये सभी प्रतियोगिताएं स्कूल व कालेज चलने के दौरान नहीं होती हैं, अत: आपको अपने शिक्षण कार्य में कोई बाधा नहीं आएगी। प्रत्येक प्रतिभागी को तीन दिवसीय नि:शुल्क मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दी जाएगी।

The Real UP Warriors में कैसे करें प्रतिभाग

  • The Real UP Warriors प्रतियोगिता में कुल 3 कैटेगरी हैं, एक प्रतियोगी जितने चाहे उतने ही कैटेगरी में प्रतिभाग कर सकता है लेकिन एक कैटेगरी के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 499/- है।
  • रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन प्रक्रिया के ही तहत किया जाना है। ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध नहीं है।
  • The Real UP Warriors में रजिस्ट्रेशन फीस QR CODE को स्कैन करके या फिर E RADIO INDIA के अकाउंट में सीधे जमा करके उसकी स्लिप सुरक्षित रखनी होती है तथा एक प्रति व्हाट्सएप के जरिए मोबाइल नंबर 9458002343 पर भेजनी होती है।
  • इसके बाद आपको पहले राउंड के ऑडिशन के लिए 2 अप्रैल 2023 को आना होगा। ऑडिशन कहां पर होगा और किस समय होगा इसकी जानकारी आपको व्हाट्सएप के माध्यम से दे दी जाएगी।

तो यदि आप इच्छुक हैं इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए तो नीचे दिए गए फॉर्म को फिल करें और सबमिट कर दें…

Advertisement

Get Daily Video: अपने चैनल के लिए पाएं वीडियो

Get Daily Video: यदि आप एक पत्रकार हैं, और अपना यूट्यूब चैनल या फिर अन्य सोशल मीडिया पर कोई चैनल चलाते हैं। तो यह वीडियो खास आपके लिए है। साथियों अक्सर हम यह देखते हैं कि अपने चैनल पर नियमित वीडियो डालने के लिए हमारे पास वीडियो एडिटर की समस्या बनी रहती है।

अगर हम एक वीडियो एडिटर हायर करें तो कम से कम 10 हजार रूपये महीने का खर्च वहन करना पड़ता है, साथ ही साथ रोजाना विभिन्न तरह के विषयों को वीडियो फार्मेट में लिखना और और फिर voice-over करना यह एक अलग समस्या बनी रहती है। अगर इसकी भी कास्ट एड करें तो तकरीबन पंद्रह से लेकर बीस हजार रूपये प्रतिमाह का खर्च करना पड़ता है।

लेकिन अब ऐसा नहीं है…. अब आपको इन तमाम समस्याओं से निजात मिलने वाली हैं…. जी हां, ई रेडियो इंडिया आपके लिए लाया है एक ऐसा सुनहरा अवसर जिसमें आपको रोजाना दो वीडियो मिलेगी वो भी दो कप चाय जितने पैसे में।

कृपया यह फार्म भरकर अवश्य भेजें

तो अब बारी है ये जानने की…. कि आखिर यह सब होगा कैसे

साथियों यह सब संभव होगा ई-रेडियो इंडिया का डिजिटल सपोर्टर बनने पर। यूट्यूब पर सर्च करें ई-रेडियो इंडिया और ज्वाइन करें हमारे चैनल को। इसमें तीन केटेगरी दी गई है यदि आप रोजाना दो नि:शुल्क वीडियोज लेना चाहते हैं वो भी प्रोफेशनल अंदाज में तो आज ही बने ई-रेडियो इंडिया का गोल्ड सपोर्टर।

साथियों, आपको मात्र 16 सौ रूपये प्रति माह में रोजाना दो प्रोफेशनल वीडियोज मिलेगी वो बिना किसी झंझट के…. इन वीडियोज में किसी भी तरह की ब्रांडिंग नहीं रहेगी और इस वीडियो को आप अपने चैनल पर अपनी ब्रांडिंग व लोगों के साथ अपलोड कर सकते हैं। जी हां इसमें किसी तरह की स्ट्राइक भी आपको नहीं मिलेगी और ना ही आपको किसी भी तरह की दिक्कत आएगी। तो अभी आप हमारे चैनल को ज्वाइन कीजिए और रोजाना अपने चैनल के लिए बेहतरीन कंटेंट प्राप्त करें, शुक्रिया….

यहां देखें सैंपल

नीचे शॉप नाउ पर क्लिक करें और अभी अपना ऑर्डर करें-

पूरे देश में करें विज्ञापन सिर्फ 5 हजार में एक माह के लिये-

अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।

इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-

  • आपकी ब्रांड के प्रचार के लिए 2 वीडियो डॉक्यूमेंट्री।
  • 2 सोशल मीडिया एकाउंट बनाना व मेंटेन करना।
  • 8 ग्राफिक्स डिज़ाइन की शुभकामना व अन्य संदेश का विज्ञापन।
  • फेसबुक विज्ञापन और Google विज्ञापन, प्रबंधन।
  • नियमित प्रोफ़ाइल को मेंटेन करना।
  • नि:शुल्क ब्रांड लोगो डिजाइन (यदि आवश्यक होगा तो)।
  • परफेक्ट हैशटैग के साथ कंटेंट लिखना और प्रभावशाली पोस्टिंग।
  • कमेंट‍्स व लाइक्स काे मैंनेज करना।
  • www.eradioindia.com पर पब्लिश की जाने वाली न्यूज में आपका विज्ञापन नि:शुल्क दिया जायेगा।
  • अभी ह्वाट‍्सअप करें: 09458002343
  • ईमेल करें: eradioindia@gmail.com
e service mantra profile Copy
Advertisement

Archana Gautam in Meerut: हार कर भी लोगों के दिलों में बनाई जगह

Archana Gautam in Meerut: रियलिटी शो में चौथा स्थान बनाने मेरठ की बेटी अर्चना गौतम अपने घर पहुंची। दिल्ली से लेकर मेरठ तक उनका जोरदार स्वागत किया। मीडिया स बातचीत करते हुए अर्चना गौतम ने कहा वह रियल्टी शो में हार के बाद लोगों को दिलो में जगह बनाने के कामयाब रही है। हार जीत को जिंदगी एक हिस्सा है।

  • रियल्टी शो के बाद अपने घर पहुंची मेरठ की बेटी ,बोली इतने ज्यादा प्यार की उम्मीद नहीं

दिल्ली-देहरादून एन एच ५८ पर एक होटल में मीडिया से बात करते हुए अर्चना गौतम ने कहा कि रियल्टी के दौरान उन्हें कुछ नहीं पता था किया बाहर क्या चल रहा है। लेकिन रियलिटी शो के बाद जब वह बाहर आया तो जो उन्हें प्यार मिला है।

उसे उम्मीद नहीं थी। उन्होंने कहा अगर वह पीआर करती तो स्थिति कुछ ओर होती थी। उन्होंने कहा महिला व युवाओं को उनका रोल काफी प्रसंद किया गया है। उनकी हर अदा को पसंद किया गया है। जिसमे ऐ भैया , मारते मारते मोर बना दूगी ,अदरक वाली आदि है लेकिन उनकी रोना पसंद महिलाओं को पसंद नहीं आया। उन्होने बताया कि महिलाओं को कहना का रियलिटी शो में उनका चिल्लाना , उनकी उंगली करना काफी पसंद किया गया।

रियल्टी शामें काफी कुछ सीखने को मिला है। इन सब के पीछे उनके माता व पिता का बहुत बडा हाथ है। उन्होने बताया कि रवि किशन का बहुत बड़ा हाथ है। अगर वह दबाव न बताने तो वह रियलिटी का शो का हिस्सा नहीं बन पाती। उन्होंने अपने भविष्य की योजना के बारे में बताया कि वह कई प्रोजेक्ट पर कार्य कर रही है। जल्द इस सबको पता चल जाएगा। राजनीति पर पूछे गये सवाल पर अर्चना गौतम ने कहा कि वह कांग्रेस की सच्ची सिपाही है।

प्रियंका ने उनका पूरा साथ दिया है। 2024 के लोकसभा चुनाव पर बोलते हुए कहा कि अगर दीदी चाहेगी को चुनाव मैदान में उतरेंगे। युवाओं को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि मंजिल उन्हीं को मिलती है। जिनके सपनों में जान होती है।

Advertisement

कानपुर हादसे के बाद ब्राह्मण-समाज ने किया हंगामा

डीएम ऑफिस का घेराव कर, डीएम को बर्खास्त करने की मांग की

मेरठ। कानपुर में अतिक्रमण हटवाने पहुंची टीम के सामने मां-बेटी की जलकर मौत हो गई थी। इस मामले शासन द्वारा लेखपाल को सस्पेंड कर दिया गया था। प्रशासनिक अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होने पर ब्राह्मण समाज ने डीएम ऑफिस का घेराव किया। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा है।

सर्व ब्राह्मण संघर्ष समिति के लोगों ने कानपुर में हुई घटना को लेकर नाराजगी जताई और पैदल मार्च निकाला। हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं को पुलिसकर्मियों ने समझाने का प्रयास किया। लेकिन कार्यकर्ताओं ने पुलिस की एक नहीं सुनी। वे सीधे डीएम कार्यालय पहुंच गए। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा और डीएम कानपुर देहात को बर्खास्त करने की मांग की। ब्राह्मण समाज का कहना है कि कानपुर में मां बेटी को प्रशासनिक अधिकारियों ने जिंदा जला दिया।

उस समय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। लेकिन किसी ने भी मां बेटी को बचाने का प्रयास नहीं किया। इस हत्या में शामिल लोगों पर कार्रवाई की जाए।प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार टीम अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची थी। प्रमिला दीक्षित और उनकी 30 वर्षीय बेटी नेहा दीक्षित ने खुद को आग लगा ली थी। जिस वजह से मां बेटी की मौके पर ही मौत हो गई थी।

डिजिटल दुनिया में अपनी उपस्थिति करें और भी मजबूत-

अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।

इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-

  • आपकी ब्रांड के प्रचार के लिए 2 वीडियो डॉक्यूमेंट्री।
  • 2 सोशल मीडिया एकाउंट बनाना व मेंटेन करना।
  • 8 ग्राफिक्स डिज़ाइन की शुभकामना व अन्य संदेश का विज्ञापन।
  • फेसबुक विज्ञापन और Google विज्ञापन, प्रबंधन।
  • नियमित प्रोफ़ाइल को मेंटेन करना।
  • नि:शुल्क ब्रांड लोगो डिजाइन (यदि आवश्यक होगा तो)।
  • परफेक्ट हैशटैग के साथ कंटेंट लिखना और प्रभावशाली पोस्टिंग।
  • कमेंट‍्स व लाइक्स काे मैंनेज करना।
  • www.eradioindia.com पर पब्लिश की जाने वाली न्यूज में आपका विज्ञापन नि:शुल्क दिया जायेगा।
  • अभी ह्वाट‍्सअप करें: 09458002343
  • ईमेल करें: eradioindia@gmail.com
eServiceMantraLogo copy

Acomplete Solution of your problem

Advertisement

आजम खान को अपने कर्मो की मिली सजा: जयाप्रदा

jayaprada and azam khan
  • सपा नेता पर बोला जमकर हमला, पद्मावत देखती हू तो खिलजी की याद आती है

मेरठ। मेरठ मे एक कार्यक्रम में पहुंची फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा ने सपा नेता पर बडा हमला बोला है। उन्होंने कहा है आजम खान को अपने कर्मो की सजा मिल रही है। उन्होंने कहा. एक जमाना था, जब अल्लाह के बाद आजम खान ही धरती पर थे। ये सोच ही गलत थी। आप भगवान नहीं हो सकते हैं। दूसरों का सम्मान करना सीखे। अब बाप.बेटा का घमंड चकनाचूर हो गया। बेटे को भी अपने पिता के कर्मों की सजा मिल रही है।

जयाप्रदा ने कहा कि अब आजम खान का चैप्टर राजनीति में खत्म हो चुका है। इससे लोगों को सीख है कि दूसरों के साथ कैसा बर्ताव करे, राजनीति में भी सोच.विचार कर बोलें। पार्टी, कानून से बढ़कर कोई नहीं है। लेकिन आजम ने जो किया। उसके लिए उन्हें भुगतना पड़ रहा है। आजम ने खुद को ही नहीं, अपने बेटे को भी गलत रास्ते पर लाकर खड़ा कर दिया।

अपनी जनरेशन बर्बाद कर दी।

जयाप्रदा ने कहा. बेटे अब्दुल्ला को भी अपने पिता के कर्मों की सजा मिल रही है। आज मुख्यमंत्री योगी की बेहतर कानून व्यवस्था का राज है।
2024 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर इस सीट से भाजपा का कमल खिलेगा। रामचरितमानस पर कहा कि श्री राम भगवान हैं। उन पर या उनसे जुड़े ग्रंथ पर विवाद खड़ा करना उचित नहीं है।

जयाप्रदा ने कहा कि जब 2019 में रामपुर से लोकसभा का चुनाव लड़ रही थी, तब आजम खान ने अभद्र टिप्पणियां कर अपमानित किया था। ठुमके लगाने वाली व नाचने गाने वाली तक कहा। उनकी इस बात से मुझे बहुत पीड़ा हुई थी। जयाप्रदा ने कहा कि मैं जब पद्मावत मूवी देखती हूं तो आजम खान की याद आती है। वो बिल्कुल खिलजी की तरह लगते हैं। उनका व्यवहार, महिलाओं के प्रति असम्मान की भावना और आतंक आजम खान की याद दिलाते हैं। हालत ये है कि सपा के नेता महिलाओं को लेकर अशोभनीय टिप्पणी करते हैं, इन सब पर अखिलेश यादव चुप रहते हैं।

जया प्रदा ने कहा कि अब वह राजनीति के साथ.साथ ओटीटी चैनल पर जल्द रिलीज होने जा रहे वेब सीरीज फातिमा में किरदार निभा रही हैं। बताया कि इस सीरीज द्वारा वे अपने जीवन में पहली बार किसी मुस्लिम कैरेक्टर को पर्दे पर अभिनीत करने जा रही हैं। जयाप्रदा के साथ उनके भाई और दक्षिण फिल्मों के अभिनेता राजा बाबू, भी मौजूद रहे।

Advertisement

Shani Trayodashi Pooja Vidhanam: जानें पूजा विधि व मंत्र

Shani Trayodashi Pooja Vidhanam: महादेव की पूजा विधि, मंत्र व
Shani Trayodashi Pooja Vidhanam: महादेव की पूजा विधि, मंत्र व

Shani Trayodashi Pooja Vidhanam: जैसा कि आप सभी जानते हैं की 18 फरवरी 2023 को हम सभी महाशिवरात्रि एवं शनि त्रयोदशी का पर्व एक साथ मना रहे हैं यह दोनों पर्व अपने आप में अति शुभ माने जाते हैं तथा सभी प्रकार की मनोकामनाओं को पूरा करने में स्वता ही सक्षम है और इस बार तो यह दोनों पर एक दिन और एक साथ ही आ गए हैं और यह हम सभी के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं जो जातक अभी तक शनि जन्य पीड़ा से चाहे वह साढ़ेसाती हो या फिर ढैया से पीड़ित है अथवा ग्रसित हैं वह सभी शनि देव तथा महादेव भोलेनाथ की असीम कृपा प्राप्त कर सकते हैं और अपने जीवन में सदा के लिए इन सभी पीडाऔ से मुक्ति भी पा सकते हैं।

लेखक: पं. हिमांशु त्रिपाठी, मेरठ

Shani Trayodashi Pooja Vidhanam: शनि त्रयोदशी व्रत के लाभ

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शनि त्रयोदशी व्रत करने से कई सौभाग्यशाली परिणाम मिलते हैं: जैसे कि नौकरी में पदोन्नति, चंद्र दोष से मुक्ति, मानसिक बेचैनी और उलझन दूर होती है, दीर्घायु का आशीर्वाद प्राप्त होता है, शनि देव की कृपा बरसती है, भगवान शिव भी प्रसन्न होते हैं और पुत्र रत्न की प्राप्ति होती है।

Shani Trayodashi Pooja Vidhanam: शनि त्रयोदशी व्रत के नियम

Shani Trayodashi Pooja Vidhanam करने के कुछ विशेष नियम होते हैं, जो कि इस प्रकार हैं-

  • शनि त्रयोदशी के दिन Shani Trayodashi Pooja Vidhanam करने के लिए सुबह सूर्योदय से पहले उठ जाएं। फिर स्नान आदि करने के बाद साफ-स्वच्छ कपड़े पहनें। पूजा स्थल का शुद्धिकरण करें। इसके बाद गाय के गोबर से लीप कर एक मंडप तैयार करें।
  • मंडप के नीचे 5 अलग-अलग रंगों से सुंदर रंगोली बनाएं। फिर बेलपत्र, अक्षत, दीपक, धूप और गंगाजल आदि लेकर भगवान शिव की विधिवत पूजा करें। ध्यान रहे कि पूजा के समय आपका मुख उत्तर-पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए।
  • प्रदोष काल में आप सिर्फ हरी मूंग का सेवन कर सकते हैं चूंकि यह पृथ्वी तत्व से संबंधित है। आप इस दिन पूर्ण उपवास या फलाहार (फलों का सेवन) भी कर सकते हैं।
Shani Trayodashi Pooja Vidhanam: महादेव की पूजा विधि व मंत्र
Shani Trayodashi Pooja Vidhanam: महादेव की पूजा विधि व मंत्र

Shani Trayodashi Pooja Vidhanam: किस मंत्र का जाप करें

महाशिवरात्रि के दिन रात्रि जागरण एवं शिव गायत्री मंत्र के जाप का भी विशेष महत्व है सभी भक्तगण इसका लाभ उठाने के लिए यथा संभव ज्यादा से ज्यादा इस मंत्र का जाप करें और रात्रि जागरण करके महाशिवरात्रि के व्रत को पूर्ण करें
मंत्र इस प्रकार है-
(“तत्पुरुषाय विद्ममहे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्रा प्रचोदयात”)

जरूरी जानकारी

Shani Trayodashi Pooja Vidhanam: वर्ष 2023 में कुल 3 बार शनि त्रयोदशी मनाई जाएगी। पहली 18 फरवरी 2023 को, दूसरी 04 मार्च 2023 को और तीसरी 1 जुलाई 2023 को। इसे शनि प्रदोष व्रत या शनि प्रदोषम के नाम से भी जाना जाता है। बता दें कि प्रदोष व्रत मुख्य रूप से माता पार्वती और भगवान शिव को समर्पित होता है, मगर जब यह तिथि शनिवार के दिन पड़ती है तो इसमें कर्म देव शनि की भी अहम भूमिका होती है।

साल की पहली शनि त्रयोदशी, जो कि 18 फरवरी 2023 को पड़ रही है, ज़्यादा ख़ास मानी जा रही है क्योंकि इस दिन महाशिवरात्रि 2023 भी मनाई जाएगी। यह शुभ संयोग कई वर्षों बाद बन रहा है। ऐसे में इस दिन जातकों के ऊपर माता पार्वती और भगवान शिव के साथ-साथ शनि देव की कृपा भी बरसेगी। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शनि देव भगवान शिव के उपासक हैं, इसलिए इस दिन भगवान शिव और शनि देव से जुड़े कुछ विशेष उपाय करने से भक्तों को सकारात्मक फलों की प्राप्ति होगी। आइए अब विस्तार से जानते हैं कि शनि त्रयोदशी के दिन हमें क्या-क्या करना चाहिए।

Shani Trayodashi Pooja Vidhanam:जानें अचूक उपाय

  • शनि त्रयोदशी के दिन छाया दान करना करना सबसे उत्तम माना जाता है। इसके लिए, प्रातःकाल एक कटोरी में सरसों का तेल भरकर, उसमें एक सिक्का (मुद्रा) डालें।
  • इसके बाद उसमें अपना चेहरा देखें, फिर इसे शनि मंदिर में दान कर दें। मान्यता है कि ऐसा करने से उत्तम फलों की प्राप्ति होती है।
  • शनि देव को प्रसन्न करने एवं उनके अशुभ प्रभावों से मुक्ति पाने के लिए शनि त्रयोदशी की शाम को किसी काले कुत्ते को सरसों के तेल से चुपड़ी हुई मीठी रोटी खिलाएं।
  • शुभ फलों की प्राप्ति के लिए शनि त्रयोदशी के दिन भगवान शिव की पूजा अवश्य करें क्योंकि शनि देव भगवान शिव के उपासक हैं।
  • ऐसे में आपको करना यह है कि जल में काले तिल मिलाकर शिवलिंग पर अर्पित करें। इसके बाद शिव पंचाक्षर मंत्र “ॐ नमः शिवाय” का स्पष्ट जाप करें।
  • भगवान शिव की विधिवत पूजा करने के बाद शनि देव की पूजा ज़रूर करें। पहले शिव चालीसा का पाठ करें, फिर शनि चालीसा का पाठ करें।
  • मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान शिव और कर्म देव शनि दोनों का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

Shani Trayodashi Pooja Vidhanam के साथ करें शनि त्रयोदशी का व्रत। साथ ही शिवलिंग पर 108 बेलपत्र और पीपल के पत्ते चढ़ाएं। मान्यताओं के अनुसार ऐसा करना बेहद कल्याणकारी होता है।

यदि आप पर कई ग्रहों का अशुभ प्रभाव है तो शनि त्रयोदशी के दिन उड़द की दाल, काले रंग के जूते, काले तिल, उड़द की खिचड़ी, छाता और कंबल आदि का दान ज़रूर करें क्योंकि यह सभी चीज़ें शनि देव से संबंधित होती हैं। इन चीज़ों के दान से शनि देव प्रसन्न होते हैं।

शनि पीड़ा से मुक्ति पाने एवं मानसिक शांति की प्राप्ति के लिए शनि त्रयोदशी के दिन जल और दूध पीपल की जड़ में अर्पित करें। फिर वहां 5 मिठाईयां रख दें। इसके बाद अपने पितरों का ध्यान करते हुए पीपल के वृक्ष की पूजा करें। पीपल के वृक्ष की पूजा करने के बाद, उसके नीचे बैठकर सुंदरकांड का पाठ करें और फिर उसकी 7 परिक्रमा लगाएं।

Advertisement

गडकरी ने बताया 200 करोड़ कमाने का मंत्र

गडकरी ने बताया 200 करोड़ कमाने का मंत्र
गडकरी ने बताया 200 करोड़ कमाने का मंत्र

देश में बड़े-बड़े प्रोजेक्ट में नए-नए प्रयोग करके करोड़ों रुपये का प्रॉफिट करने के लिए प्रसिद्ध केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी फ्री में 200 करोड़ रुपये कमाने का मंत्र दिया है। गडकरी के मंत्र से उत्तर प्रदेश सरकार को तो करोड़ों रुपये का फायदा होगा ही, यहां के लोगों को आवागमन के लिए सस्ते दामों में एसी वाहनों में यात्रा का भी आनंद मिलेगा।

गत शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया था। इस आयोजन में नितिन गड़करी ने बताया कि टिकट का पैसा और डीजल चोरी होने की वजह से देश के सभी राज्यों के परिवहन निगम घाटे में हैं। लंदन ने कमाल का ट्रांसपोर्ट माडल विकसित किया है। इसके तहत वहां के परिवहन निगम ने इलेक्ट्रिक बस आपरेटरों से अनुबंध किया है। बस और ड्राइवर आपरेटर के होते हैं और कंडक्टर होता है निगम का।

इन बसों में यात्री आगे से ही प्रवेश करते हैं और वहीं से उतरेंगे। टिकट की जगह कार्ड होगा। ड्राइवर के पास कैमरा लगा होगा। यात्री कार्ड दिखाकर बस में चढ़ेगा और उतरेगा। कार्ड के माध्यम से यात्री के खाते से टिकट के पैसे कट जाएंगे। डीजल और टिकट चोरी का भी कोई झंझट ही नहीं। 100 रुपये के डीजल के स्थान पर लगेगी मात्र 10 रुपये की बिजली।

गडकरी ने सुझाव दिया कि उत्तर प्रदेश सरकार इस माडल से करोड़ों रुपये कमा सकती है। यही नहीं डेढ़ लाख इलेक्ट्रिक बस शुरू होने से तीन लोगों चालकों को रोजगार मिलेगा। इलेक्ट्रिक बसों से उत्तर प्रदेश उर्जा आयात में करीब दो लाख करोड़ रुपये तक की कमी ला सकता है। भारत अभी 16 लाख करोड़ रुपये का ईंधन आयात करता है।

गडकरी ने उप्र सरकार को गन्ने की खोई, पराली और सीवेज वेस्ट से ग्रीन हाड्रोजन तैयार करने की सलाह दी। इससे ग्रीन हाइड्रोजन तैयार करने का खर्च सौ रुपये प्रति किलोग्राम आएगा, जबकि एक किलोग्राम ग्रीन हाइड्रोजन से वाहन 450 किलोमीटर चलेंगे। इससे किसानों की आर्थिक हालत ही बदल जाएगी।

इथेनाल पंप

गडकरी ने कहा कि इथेनाल उत्पादन से दो करोड़ों लोगों को रोजगार दिया जा सकता है। उप्र 250 करोड़ लीटर इथेनाल का उत्पादन करता है। यहां 75 डिस्टिलिरी हैं। पेट्रोल में 20 प्रतिशत इथेनाल मिलाने के लिए एक हजार करोड़ लीटर इथेनाल चाहिए। देश में अभी इथेनाल का कुल उत्पादन 460 करोड़ लीटर है। उप्र में इथेनाल उत्पादन के लिए 500 डिस्टिलरी होनी चाहिए। केंद्र सरकार ने इथेनाल के पंप खोलने की अनुमति दी है। उप्र प्रदेश में भी इथेनाल के पंप स्थापित होने चाहिए।

उप्र में मिलेगा 10 लाख लोगों को रोजगार

गडकरी ने कहा कि बड़ी कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर एक लाख तीस हजार रुपये की कीमत के हैं। इलेक्ट्रिक वाहन के क्षेत्र में 400 स्टार्ट अप्स शुरू हुए हैं। इन स्टार्ट अप्स ने सर्वे किया कि एक आदमी एक दिन में कितने किलोमीटर स्कूटर चलाता है और उसके आधार पर उन्होंने 60 किमी चार्जिंग क्षमता की लिथियम आयन बैट्री तैयार की।

उनके स्कूटर बाजार में 70,000 रुपये में बिक रहे हैं। इनकी मांग बढ़ रही है। इसके कारण उप्र में बड़ा निवेश आएगा और 10 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। कानपुर, लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, अलीगढ़, आगरा, और मेरठ यहां छोटी-मोटी ईवी मैन्यूफैक्चरिंग शुरू हो गई है।

पांच साल में दोगुना करेंगे आटोमोबाइल सेक्टर का टर्नओवर

गडकरी ने बताया कि आटोमोबाइल सेक्टर में देश का टर्नओवर 7.8 लाख करोड़ रुपये है। देश में सर्वाधिक रोजगार और जीएसटी राजस्व यह इंडस्ट्री देती है। हमारा लक्ष्य अगले पांच साल में देश की आटोमोबाइल इंडस्ट्री का टर्नओवर 15 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े पर पहुंचाना है।

2030 तक होंगे दो करोड़ इलेक्ट्रिक वाहन

गडकरी ने बताया कि आज भारत में 20.8 लाख इलेक्ट्रिक वाहन हैं। इसमें 2021 की तुलना में 300 प्रतिशत वृद्धि की है। 2030 तक दो करोड़ इलेक्ट्रिक वाहन सड़क पर होंगे।

कबाड़ नीति से सस्ते होंगे वाहन

गडकरी ने कहा कि आटोमोबाइल उद्योग को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार वाहनों को कबाड़ में तब्दील करने की नीति लाई है। केंद्र सरकार ने 15 साल पुराने अपने 10 लाख वाहनों को स्क्रैप करने का निर्णय किया है।

वित्त मंत्री ने इस साल के बजट में राज्य सरकारों को स्कीम दी है कि वे अपनी पुरानी एंबुलेंस और गाडिय़ां कबाड़ में डाल दें। यदि केंद्र और राज्य सरकारों के 45 लाख वाहन कबाड़ में तब्दील होंगे तो आटो कंपोनेंट्स 30 प्रतिशत सस्ते होंगे। अभी वाहन बनाने के लिए हम अल्युमिनियम, तांबा, प्लास्टिक, रबर, स्टील वेस्ट आयात कर रहे हैं। इन वाहनों की स्क्रैपिंग से वेस्ट (कबाड़) से वेल्थ (संपत्ति) का सृजन होगा।

हर जिले में हो तीन स्क्रैप सेंटर

गडकरी ने कहा कि उप्र के हर जिले में तीन स्क्रैप सेंटर खुल सकते हैं। यदि उप्र सरकार स्क्रैपिंग यूनिट, टेस्टिंग यूनिट और ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर का एक क्लस्टर बनाकर यूपी के हर जिले में स्थापित करे तो हमारा मंत्रालय इसमें पूरा सहयोग देगा।

हर 15 किमी पर स्थापित करें चार्जिंग स्टेशन: योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में हर 15 या 25 किमी पर इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन स्थापित होना चाहिए। इथेनाल के साथ हम हाइड्रोजन एनर्जी का कैसे उपयोग कर सकते हैं, इस पर हमें काम करने की जरूरत है।

Advertisement

कनाडा के राम मंदिर पर हमला, लिखे भारत विरोधी नारे

कनाडा के राम मंदिर पर हमला, लिखे भारत विरोधी नारे
कनाडा के राम मंदिर पर हमला, लिखे भारत विरोधी नारे

ओटावा। कनाडा के मिसिसॉगा स्थित राम मंदिर पर हमलाकर मंदिर को विरूपित किया गया है। हमलावरों ने मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी नारे भी लिखे हैं।

इस हमले को खालिस्तान समर्थक समूहों का काम माना जा रहा है क्योंकि मंदिर की दीवारों पर लिखे नारों में सिख आतंकी भिंडरावाला को शहीद लिखा गया है। साथ ही भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है।

इस घटना से कनाडा में रहने वाले भारतवंशियो में रोष व्याप्त है। कनाडा में टोरंटो स्थित भारत के महावाणिज्य दूतावास ने राम मंदिर पर हमले की निंदा की है। भारतीय दूतावास ने कनाडा सरकार से दोषियों के खिलाफ कड़ी सजा की मांग की है। महावाणिज्य दूतावास ने बयान जारी कर कहा कि ‘हम मिसिसॉगा में राम मंदिर को विरूपित करने और उस पर भारत विरोधी नारे लिखने की निंदा करते हैं। हमने कनाडा की सरकार से मामले की जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है’।

कनाडा में हिंदू मंदिर को निशाना बनाने की यह पहली घटना नहीं है। इसी वर्ष जनवरी में कनाडा के ब्राम्पटन स्थित हिंदू मंदिर पर भी भारत विरोधी नारे लिखने की घटना हुई थी। जिसे लेकर हिंदू समुदाय ने कड़ी नाराजगी जाहिर की थी। इससे पहले सितंबर 2022 में कनाडा के स्वामीनारायण मंदिर को भी विरूपित करने और भारत विरोधी नारे लिखने की घटना हुई थी। जुलाई 2022 में ग्रेटर टोरंटो इलाके में रिचमंड हिल के हिंदू मंदिर में स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा को तोड़ दिया गया था।

Advertisement
error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com