Mrt 3 3 jpg

डीन पर हमले में प्रो आरती को पकड़ने मध्य प्रदेश पहुंची पुलिस

0 minutes, 0 seconds Read

मेरठ। मेरठ के सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में स्थित पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय के डीन डा. राजवीर सिंह पर हमले की आरोपित महिला प्रोफेसर आरती भटेले को पकडऩे के लिए पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंच गई है। पुलिस ने आरती और शूटर नदीम की गिरफ्तारी वारंट के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई थी। सुनवाई के बाद नदीम का वारंट जारी हो गया है। आरती के अधिवक्ता ने अग्रिम जमानत के लिए अर्जी लगाई थी इसलिए उसका वारंट नहीं हो सका।
यह है मामला
11 मार्च की शाम कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के डिफेंस एन्क्लेव निवासी डीन राजवीर सिंह पर कृषि विवि जाने वाले मार्ग पर जानलेवा हमला किया गया था। पुलिस ने वारदात का पर्दाफाश कर अनिल बालियान निवासी सिसौली थाना भौरा कलां हाल निवासी मोदीपुरम, शूटर आशु चट्ठा निवासी मीरपुर हाफिजपुर और मुनेंद्र बाना निवासी चितौली हाफिजपुर हापुड़ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। हत्या की साजिश रचने की आरोपित वेटनरी कालेज की महिला प्रोफेसर डा. आरती भटेले और शूटर नदीम की गिरफ्तारी के लिए दबिश डाली जा रही है। एसपी क्राइम अनित कुमार ने बताया कि आरती को जल्द पकड़ लिया जाएगा। उसके खिलाफ पुलिस के पास पर्याप्त साक्ष्य हैं। उसी आधार पर पुलिस ने कोर्ट में अग्रिम जमानत अर्जी का विरोध किया। इसी के चलते उसे अग्रिम जमानत नहीं मिल सकी।
रजिस्ट्री कार्यालय से मांगा संपत्ति का ब्योरा
बिल्डर अनिल बालियान की संपत्ति के बारे में रजिस्ट्री कार्यालय और आयकर विभाग से ब्योरा मांगा गया है। पुलिस अवैध तरीके से कमाई उसकी संपत्ति जब्त करेगी। उधर, शूटर आशु चट्ठा को उधम सिंह के गैंग में पंजीकृत किया जा रहा है।

author

Santram Pandey

पत्रकारिता के 40 बसंत पार कर चुके संतराम पांडे, पूर्णकालिक पत्रकार हैं और खाटी पत्रकारिता के जीवंत उदाहरण स्वरूप अंकुरित प्रतिभाओं को सहयोग प्रदान कर रहे हैं। वर्तमान में ई-रेडियो इंडिया के वरिष्ठ संपादक हैं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com