Mrt 1 3 jpg

संगीत सोम के खिलाफ टिप्‍पणी के बाद सांप्रदायिक तनाव

0 minutes, 0 seconds Read

आरोपित को पकड़ने पुलिस आंध्र प्रदेश रवाना
मेरठ। मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के नाहली गांव में विशेष समुदाय के युवक ने इंटरनेट मीडिया पर भाजपा के पूर्व सरधना विधायक के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर अशोभनीय वीडियो वायरल कर दी। शुक्रवार देर रात जानकारी पर ठाकुर समाज के लोग भारी संख्या में पहुंचे और आरोपित के घर के बाहर जमकर हंगामा करते हुए उसके दरवाजे पर लात मारी। वहीं, सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गए। शनिवार को इस मामले में पुलिस ने चार आरोपितों का चालान कर दिया। वहीं, मुख्य आरोपित को पकड़ने के लिए पुलिस तेलंगाना रवाना हो गई।
इंटरनेट मीडिया पर वायरल
शुक्रवार को नाहली निवासी विशेष समुदाय के आरोपित अतिकुर्र पुत्र इरशाद ने भाजपा के पूर्व विधायक संगीत सोम के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर अशोभनीय वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दी। बताया गया कि आरोपित आंध्रप्रदेश में फेरी लगाकर कपड़े बेचता है और वहीं पर है। उधर, जानकारी पर ठाकुर समाज के युवकों ने बैठक की और देर रात आरोपित के घर के आगे पहुंचकर जमकर हंगामा करते हुए गाली-गलौज कर उसके दरवाजों पर लात मारी।
पुलिस बल पहुंचा
सूत्रों की माने तो भीड़ में कुछ बाहरी गांव के युवक भी बताए जा रहे हैं। हंगामे की सूचना पर मुल्हेड़ा चौकी व थाना पुलिस सहित सीओ आरपी शाही, सीओ दौराला व सीओ सदर और इंस्पेक्टर सरधना, सरूरपुर व इंचौली पहुंच गए। इस दौरान पुलिस ने भीड़ को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया। वहीं, बताया गया कि थोड़ी देर बाद एडीएम प्रशासन सत्यप्रकाश सिंह भी पहुंच गए। फिलहाल गांव में तनाव है।
पुलिस ने अपनी तरफ से किया मुकदमा दर्ज : सीओ
सरधना सीओ आरपी शाही ने बताया कि पुलिस ने देर रात अपनी तरफ से आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।
देररात ही पुलिस की टीम रवाना
सरधना में शनिवार को इस्पेक्टर लक्ष्मण वर्मा ने बताया कि आरोपित अतिकुर्र को पकड़ने के लिए पुलिस की एक टीम देर रात तेलंगाना के लिए रवाना हो गई है। जांच के दौरान पता चला कि चारों आरोपितों ने वीडियो को वायरल भी किया है। इसमें मुख्य आरोपित का पिता इरशाद व भाई आसमोहम्म्द उर्फ राहुल, चांदू पुत्र सुभान अली व ताजू पुत्र सखावत निवासी नाहली है। पुलिस ने शनिवार को चारों आरोपितों से पूछताछ के बाद चालान कर कोर्ट में पेश कर दिया।

author

Santram Pandey

पत्रकारिता के 40 बसंत पार कर चुके संतराम पांडे, पूर्णकालिक पत्रकार हैं और खाटी पत्रकारिता के जीवंत उदाहरण स्वरूप अंकुरित प्रतिभाओं को सहयोग प्रदान कर रहे हैं। वर्तमान में ई-रेडियो इंडिया के वरिष्ठ संपादक हैं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com