नई दिल्ली। पूर्वोत्तर दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर सांप्रदायिक हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को 2 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। आपको बता दें कि इस हिंसा में मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है और सरकार इसे रोकने में विफल साबित हो रही है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, सांप्रदायिक हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को 2 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को राहत राशि भी दी जाएगी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को हिंसा प्रभावित पूर्वोत्तर दिल्ली का दौरा किया। केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार हिंसा में मारे गए हेड कांस्टेबल रतन लाल के परिवार को 1 करोड़ रुपये का मुआवजा देगी। हालाकि भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने केजरीवाल सरकार पर मुआवजा देने में देरी करने पर सवाल उठाया है।