- रमेश दायमा || ई-रेडियो इंडिया
अजमेर(राजस्थान)। आम आदमी पार्टी किशनगढ़ ने आज आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का 53 वा जन्मदिवस मनायाl केजरीवाल के जन्मदिन पर कई जनसेवा के कार्यक्रम आयोजित कियेl गोशाला में गायों को हरा चारा व गुड़ खिलाया गया। पुरानी मिल चोराहे पर बंदरों को केले, फल फ्रूट व ब्रेड खिलाई गई।
उसके पश्चात् शहीद स्मारक उद्यान मे पौधा रोपण किया गया। पार्टी पदाधिकारी अशोका, निम, पीपल, कार्केश आदि विभिन्न प्रकार के पौधे लगाकर पौधा रोपण किया गया। पार्टी पदाधिकारी जतन नाथ योगी ने बताया की केजरीवाल जी के जन्मदिन पर मुख्य बाजारों मे मास्क बांटे गए, 200 से भी अधिक मास्क वितरण कर लोगो को मास्क लगाने के लिए जागरूक किया गया।
शहीद स्मारक स्थित केजरीवाल जी के जन्मदिन का केक काटा गया और उनकी दीर्घायु की कामना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने बड़े हर्ष और उल्लास से अरविंद केजरीवाल का जन्मदिन मनाया।
मौजूद कार्यकर्ताओं मे से कैलाश चन्द राठौड़ जीनगर, प्रभु लाल पंवार, अनिल कोशिक, मनीष जैन, गिरधारी कुमावत, जावेद, दुर्गेश गौड़,शेर खाँ, कैलाश चन्द मेघवाल, जतन नाथ योगी, जावेद खाँ, विवेक वेशनव, अमर चन्द आदि।