अपराधी मो. नैय्यर ने पत्नी से फोन पर कहा था-रात में नहीं आऊंगा, धान पटाना है, सुबह आम के बगीचे में मिली लाश

0 minutes, 18 seconds Read
bih28 1759247 large %22%22कई मामलों में थी पुलिस को तलाश

%22%22 अररिया के महलगांव थाने का रहने वाला था

भास्कर न्यूज | अमौर

अमौर के दलमालपुर पंचायत के बंकाटोली गांव में अंर्तजिला अपराधी मो. नैय्यर आलम (40 वर्ष) का शव मिलने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतक अपराधी की प|ी ने अमौर थाने में दर्ज फर्द बयान में कहा है कि उसके पति शनिवार की संध्या अपने साथी गयासुद्दीन के साथ घर से निकले थे। शाम में उसके पति ने फोन कर बताया कि वह आज घर नहीं आएगा, क्योंकि वह गांव में ही गरमा धान में पानी पटाएगा।

मो. नैय्यर मूल रूप से अररिया जिले के महलगांव थाना के मल्हारा ककहरा का रहने वाला था। प|ी खुशबुन ने बताया कि दो दिन पूर्व ही वह अपने ससुराल दलमालपुर उड़ावटोली गांव में आया था। फर्द बयान में प|ी खुशबुन ने कहा है कि ग्यासुद्दीन और मो नशीम अपराधी प्रवृति का है, जो विभिन्न अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए उसके पति को साथ लेकर जाता था। हो सकता है किसी बात की रंजिश में आकर इन लोगों ने उसके पति की पीट-पीटकर हत्या कर दी हो।

अमौर थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही उन्होंने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया है। मृतक की प|ी खुशबुन के फर्द बयान पर अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ अमौर थाना कांड संख्या 13/2020 के तहत हत्या कांड का मामला दर्ज किया गया है।

मृतक नैयर आलम भी अपराधी प्रवृति का था, जिसके खिलाफ अमौर थाना में कई चोरी, डकैती, हत्या, लूटपाट, राहजनी जैसे अपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस को उसकी तलाश थी। अमौर थाना के दागी पंजी में भी मो नैयर आलम का नाम अंकित है।

दलमालपुर के इसी आम के बगीचे में मो. नैय्यर की लाश मिली थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

bih28 1759247 large
Amur News – criminal mo nayyar told his wife on the phone i will not come at night i want to harvest paddy corpse found in mango orchard in the morning

from Dainik Bhaskar http://bit.ly/37Y2Dd5

Send Your News to +919458002343 email to eradioindia@gmail.com for news publication to eradioindia.com

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com