- फाईज़ अली सैफी || ई-रेडियो इंडिया
विस्फोटक पदार्थ अधिनियम का वांछित गिरफ़्तार, कहीं भाग जाने की फिराक में था अभियुक्त
गाज़ियाबाद। एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा कोविड-19 के संक्रमण से बचाए जाने के संबंध में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के अंतर्गत थाना टीला मोड़ पुलिस के प्रभारी निरीक्षक रण सिंह, निरीक्षक ब्रजमोहन सिंह, उपनिरीक्षक सुभाष चंद्र, सिपाही आदेश कुमार, सिपाही विनय कुमार ने रविवार सुबह मुखबिर की सूचना पर विस्फोटक पदार्थ अधिनियम में वांछित चल रहे अभियुक्त अनवर अहमद पुत्र रहीसुद्दीन निवासी थाना टीला मोड़ के पसोंडा पुलिया के पास से उस समय गिरफ़्तार कर लिया, जब वह कहीं दूसरी जगह पर भागने की फिराक में था।
बता दें कि गत् 7 जुलाई को अनवर अहमद एवं इसरार अहमद पुत्र सहीजुदीन के यहां इनके घर विस्फोटक पदार्थ जैसे कि पटाखे, मोमबत्तियाँ, अनार बम एवं पटाखे बनाने की सामग्री बरामद हुई थी। गौरतलब है कि इसी क्रम में थाना टीला मोड़ पुलिस द्वारा विस्फोटक पदार्थ अधिनियम पंजीकृत किया गया था, जिसमें अभियुक्त गण नामजद आरोपी है तथा यह अभियुक्त तभी से वांछित चल रहा था। थाना टीला मोड़ प्रभारी निरीक्षक रण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी हैं, जोकि विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के अभियोग में वांछित चल रहा था। जिसे पुलिस ने अपनी सक्रियता के चलते गिरफ़्तार कर लिया हैं। पुलिस ने इसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करके इसको जेल भेज दिया हैं।
चेकिंग के दौरान एक शातिर चोर गिरफ़्तार, अवैध असलहा सहित चोरी की स्कूटी बरामद
गाज़ियाबाद। एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा लॉकडाउन में भी चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों को मद्देनज़र रखते हुए चेकिंग कर रही थाना लोनी बॉर्डर पुलिस के प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर बौद्ध एवं उनकी टीम के उपनिरीक्षक हरेंद्र सिंह, सिपाही रविंद्र सिंह व सिपाही सत्येंद्र सिंह ने एक शातिर चोर को उस समय गिरफ़्तार कर लिया, जब वह थानाक्षेत्र में सक्रिय था। पुलिस के पास से अवैध असलहा, एक तमंचा मय कारतूस तथा चोरी की एक स्कूटी भी बरामद हुई हैं। वहीं, पुलिस को पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम इमरान उर्फ अईया पुत्र मुन्ना निवासी थाना लोनी बॉर्डर गाज़ियाबाद बताया हैं। थाना लोनी बॉर्डर प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर बौद्ध ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी हैं, जोकि अवैध असलहा लगाकर वाहन चोरी कर, उन्हें सस्ते दामों पर बेच दिया करता हैं। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक अभियुक्त गण के विरुद्ध पूर्व में तीन मुकदमें थाना लोनी बॉर्डर में ही दर्ज हैं। पुलिस ने इसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करके इसको जेल भेज दिया हैं।
पुलिस ने पकड़े तीन शातिर अभियुक्त, मादक पदार्थ बरामद
गाज़ियाबाद। एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा लॉकडाउन में भी मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान थाना ट्रॉनिका सिटी पुलिस के उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार, वरिष्ठ सिपाही मनोज कुमार, सिपाही राजीव कुमार, दीपचंद्र व सिपाही शिरीषकांत ने शनिवार रात्रि कासिम बिहार स्थित खुले मैदान के पास से अभियुक्त गणों को उस समय गिरफ़्तार कर लिया गया, जब वह मादक पदार्थ की बिक्री करने में सक्रिय थे। पुलिस को इनके पास से तीन किलो 425 ग्राम मादक पदार्थ अवैध गांजा बरामद हुआ हैं। पुलिस को पकड़े गए अभियुक्त गणों ने अपना नाम मुस्तकीम उर्फ सुकली, अबरार उर्फ गब्बर और तीसरे ने राशिद उर्फ अजीत पुत्र रफीक निवासी थाना ट्रॉनिका सिटी गाज़ियाबाद बताया हैं। थाना ट्रॉनिका सिटी प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जोकि तीनों सगे भाई भी हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने बताया कि अभियुक्त गणों को उस समय गिरफ़्तार कर लिया गया, जब वह अवैध गांजे की बिक्री को लेकर थानाक्षेत्र में सक्रिय थे। पुलिस ने इनके विरुद्ध कानूनी-कार्रवाई करके इनको जेल भेज दिया हैं।
मादक पदार्थ की तस्करी करने वाला शातिर तस्कर गिरफ़्तार, अवैध गांजा बरामद
गाज़ियाबाद। एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा मादक पदार्थ विक्रेताओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना मुरादनगर पुलिस के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार, चामुंडा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक जितेंद्र बालियान, उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह व वरिष्ठ सिपाही दुष्यंत सिंह ने शनिवार रात्रि चेकिंग के दौरान एक मादक पदार्थ तस्कर को उस समय सेहबिसवा स्कूल के पास से गिरफ़्तार कर लिया, जब वह अवैध गांजा की बिक्री को लेकर सक्रिय था। पुलिस को इसके पास से 1 किलो 125 ग्राम मादक पदार्थ अवैध गांजा बरामद हुआ हैं। वहीं, पुलिस को पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम छोटा उर्फ सुहेल पुत्र पप्पू उर्फ अनीश निवासी थाना मुरादनगर गाज़ियाबाद बताया हैं। थाना मुरादनगर प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्त गण को उस समय गिरफ़्तार कर लिया गया, जब वह अवैध गांजे की बिक्री करते थानाक्षेत्र में सक्रिय था। पुलिस ने इसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करके इसको जेल भेज दिया हैं।