जिला पंचायत सदस्य ने बांटे कम्बल, खिले गरीबों के चेहरे || Live Video

सुलतानपुर। प्रतिवर्ष की भांति इस साल भी जिला पंचायत सदस्य पति राजेश उपाध्याय ने गरीबों के बीच कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। निवास स्थान ग्राम बीबीपुर तिवारी करौंदी कला सुल्तानपुर में आयोजित भव्य रजाई वितरण समारोह सम्पन्न किया।

यह कार्यक्रम जनता की सेवा के लिये आयोजित किया जाता है और प्रतिवर्ष इसकों करने के पीछे का मकसद है आम जनता से जुड़े रहना। मुझे दिल से तसल्ली मिलती है इस कार्यक्रम को करने के बाद। -राजेश उपाध्याय उर्फ गुड्डू, जिला पंचायत सदस्य पति

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व आईजी लखनऊ जोन बीपी त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, मुख्य विकास अधिकारी सुल्तानपुर डीआर विश्वकर्मा, पूर्व विधायक भगेलू राम एवं ब्लॉक प्रमुख करौंदी कला शिव प्रसाद यादव आदि मौजूद रहे।
बीपी त्रिपाठी ने अपने वक्तव्य में इस कार्यक्रम को गरीबों से लगाव का नतीजा बताया तो वहीं एएसपी सुलतानपुर ने इसे जन सरोकारों में सर्वश्रेष्ठ कार्य बताया। कार्यक्रम में सीडीओ डीआर विश्वकर्मा ने भी कार्यक्रम की सराहना की।

Send Your News to +919458002343 email to [email protected] for news publication to eradioindia.com