- फाईज़ अली सैफी, ई-रेडियो इंडिया
गाज़ियाबाद। एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा शातिर मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस ने अपनी सक्रियता के चलते पांच शातिर अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया हैं। पुलिस को इनके पास से कई मादक पदार्थ बरामद हुए हैं।
वहीं, दूसरी तरफ थाना ट्रॉनिका सिटी पुलिस ने एक अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर रमेश पार्क स्थित बिजलीघर के पास से गिरफ़्तार किया हैं। पुलिस को इसके पास से 70 देसी पव्वे, 4.5 लीटर अपमिश्रित शराब व 10 खाली पव्वे और 500 ग्राम यूरिया खाद भी बरामद हुई हैं। पुलिस को पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम मनीष पुत्र चंद्रशेखर निवासी थाना ट्रॉनिका सिटी गाजियाबाद बताया हैं। थाना ट्रॉनिका सिटी प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक अभियुक्त गण शातिर किस्म का अपराधी हैं, जोकि अवैध शराब की तस्करी किया करता हैं। पुलिस ने इसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करके इसको जेल भेज दिया हैं।
हालांकि, थाना कविनगर पुलिस ने भी तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं। जिनके पास से पुलिस को 4 किलो 500 ग्राम डोडा पाउडर बरामद हुआ हैं। वहीं पुलिस को पकड़े गए अभियुक्त गणों ने अपना नाम प्रवीण कुमार पुत्र जसवंत निवासी थाना गाजीपुर दिल्ली, दूसरे ने अजय कुमार पुत्र शीशपाल निवासी थाना कविनगर और तीसरे ने ऋषि पाल पुत्र मोहन लाल निवासी थाना दादो अलीगढ़ बताया हैं। थाना कविनगर प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक अभियुक्त गण शातिर किस्म के अपराधी हैं, जोकि अपना शौक पूरा करने के लिए तथा मौज मस्ती करने के लिए नशीले पदार्थो की तस्करी किया करते हैं। पुलिस ने इनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करके इनको जेल भेज दिया हैं।