भोजन पैकेट का वितरण करते कांग्रस के युवा जिलाध्यक्ष अवनीश काजला। |
मेरठ। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष काजला ने कांग्रेस पार्षद रंजन शर्मा द्वारा चलाई जा रही रसोई में आज लगभग 400 परिवारों को ब्रह्मपुरी में भोजन वितरित किया गया। लोक डाउन के समय से ही ब्रह्मपुरी में कांग्रेस पार्टी के पार्षद रंजन शर्मा व कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।
Today’s Live: कैंसर से संबंधित कुछ प्रमुख तथ्य || व्हाइट हाउस ने पीएम को क्यों किया अनफॉलो || गंगा अवतरण दिवस पर विशेष चर्चा || कोरोना से सम्बधित किन किन दवाओं पर हो रहा शोध
भोजन उपलब्ध कराने वालों में विनोद शर्मा, रोहतास भैया, मुकेश वर्मा, मुकेश पालीवाल, मुकेश वर्मा, अनन्त पालीवाल आदि मुख्य रूप से सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
इसके अतिरिक्त आज भी राजीव गांधी साँझी रसोई से 350 परिवारों को , रिठानी और घोपला में भोजन एवं 8 परिवारों को राशन उपलब्ध कराया गया । जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अवनीश काजला के नेतृत्व में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ताओं द्वारा लोक डाउन के समय से ही गरीब एवं जरूरत परिवारों को चिन्हित कर कर प्रत्येक दिन भोजन और राशन उपलब्ध कराया जा रहा है । जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता लगातार मेरठ जिले के सभी ब्लॉकों में जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं
कांग्रेस हाईकमान का लगातार यह प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति भूखे पेट न सोये। आज भोजन उपलब्ध कराने वालों मे कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अवनीश काजला रोहित राणा ,यश सिरोही , मोहित पाण्डे और हर्ष ढाका , प्रवक्ता हरिकिशन अम्बेडकर आदि शामिल रहे।