पाँच छोटे बच्चे भी पुरूस्कृत किये गये
कर्बला के मैदान में इमाम हुसैन ने वास्तविक इस्लाम को बचाने के लिए अपने परिवार सहित 72 लागों की क़ुर्बानी देकर हमेषा के लिए हक़ और इन्सानियत कोे बचा लिया। उनके द्वारा इसी इन्साानियत के संदेष को प्रचारित करने हेतु पिछले 96 वर्षों से अन्जुमन गुल्दस्ता-ए-मातम हल्लौर द्वारा अषरए मजालिस, जुलूसों एवं सेमिनार का आयोजन किया जाता है।
अन्जुमन गुदस्तए मातम के 12 सदस्यों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए विभिन्न अवार्डों से सम्मानित किया गया तथा 5 छोटे बच्चों एवं 15 नवयुवकों को भी पुरूस्कृत किया गया।
अषर-ए-मजालिस के समापन के अवसर पर हल्लौर के बड़े इमामबाड़े में विभिन्न कार्यक्रमों में सराहनीय योगदान करने वाले 12 सदस्यों को शाल ओढ़ाकर एवार्ड व मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। इन 12 सदस्यों के अतिरिक्त 5 छोटे बच्चों को जिन्होंने मजलिस से पूर्व इमाम हुसैन को शायरी के ज़रिए सलाम श्रद्धांजलि प्रस्तुत किए उन्हें भी पुरूस्कृत किया गया।
यह जानकारी देते हुए अन्जुमन के प्रसार सचिव श्री अब्बास एच.एन.एफ़. ने बताया कि 10 दिन लगातार मजालिसों की तैयारी और उसके प्रबन्धन में सेवाभाव से योगदान करने वाले 15 सदस्यों को भी पुरूस्कृत किया गया।
उपरोक्त समस्त अवार्ड एवं सम्मान पूर्व उप-निदेषक सूचना एवं अन्जुमन के अध्यक्ष डाॅ0 वज़ाहत हुसैन रिज़वी एवं ब्रदर्स की तरफ़ से दिया गया।
नौहाखाँ श्री फ़ैज़ान अहमद को ’’अहमद हुसैन साहाबे ब्याज़ अवार्ड’’, श्री सावन हल्लौरी को ’’इज़हारूल हसन सीनियर साहबे ब्याज़ अवाड’र्’, श्री जीषान हैदर को ’फ़रासत हुसैन मातमी दस्ता अवार्ड’, श्री असगर मेहदी चुगनू को ’मो0 इलियास तबर्रूकात अवार्ड’, इमाम हैदर बब्लू को ’फ़साहत हुसैन अषर-ए-मजालिस एवाडर्’, श्री एस0के0 मेहदी को ’सग़ीर अहमद’ अमारी अवार्ड’, श्री इन्तेज़ार हुसैन शबाब को ’नफ़़ीस अहमद एडवाकेट फ़लाहे अन्जुमन अवार्ड’, ख़ुर्षीद अहमद आर.के. को ’इनायत हुसैन ’क़मर’ हल्लौरी’ सोज़ो सलाम अवार्ड’, श्री बेताब हल्लौरी को ’इतरत हुसैन इतरत हल्लौरी नौहा निगारी अवार्ड, अफ़सर हल्लौरी को ’जमाल अहमद शायरे अन्जुमन एवार्ड’ आफ़ताब हैदर झिन्ने को ’अली हसन तहसीलदार इन्तेजम़ामी ओमूर अवार्ड’ एवं पूर्व सचिव श्री नायाब हैदर मेडिकल को ’तौहीद हसन मजमूई ख़िदमात अवार्ड’ से सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि गत 11 वर्षों से डाॅ0 वज़ाहत एवं उनके भाईयों द्वारा अंजुमन के कार्यक्रमों में विषिष्ट कार्य करने वालों को उपरोक्त अवार्ड से सम्मानित किया जाता है। साथ ही इस वर्ष अन्जुमन गुल्दस्तए मातम व गु़न्चा मातम के सिक्रेट्री की तरफ़ से अन्जुमन के 15 नौजवानों को भी पुरूकृत किया गया। इस अवसर पर अन्जुमन के पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में अन्जुमन के मेम्बरान एवं हुसैनी अज़ादार उपस्थित थे।