40 रोगियों की हुई निशुल्क जांच

IMG 20230417 WA0022 jpg

मेरठ। मैक्स हॉस्पिटल, ( वैशाली) ग़ाज़ियाबाद द्वारा, गढ़ रोड, मेरठ स्थित इकाई पर आयोजित। निःशुल्क अनीमिया एवम् ब्लड जाँच शिविर में आज इनरव्हील क्लब ऑफ़ मेरठ अभिलाषा ने भागीदारी करके लगभग ४० महिला तथा पुरुषों की जाँच करवायी, जिनकी रिपोर्ट निःशुल्क डॉक्टर परामर्श के साथ कल दी जायेगी ।

इनरव्हील क्लब ऑफ़ मेरठ अभिलाषा की अध्यक्ष बबीता गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि क्लब इस तरह के कार्यक्रम अक्सर आयोजित करता रहता है जिसमें समाज के विभिन्न लोगों के हितों के लिए प्रोग्राम किए जाते हैं।