- आशुतोष मिश्र, ई-रेडियो इंडिया
मुजफ्फरनगर। खतौली तहसील परिसर में पूर्व मंत्री योगराज सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि अधिकारियों द्वारा लगातार किसानों का अपमान किया जा रहा है, वहीं राज्य सरकार द्वारा भी किसानों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सैकड़ों की संख्या में तहसील परिसर पहुंचे राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं ने अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी खतौली इंद्रकांत द्विवेदी को ज्ञापन सौंपा।
पूर्व मंत्री योगराज सिंह ने कहा कि इस सरकार में कोई भी सुरक्षित नहीं है कुछ दिन पूर्व कानपुर में 8 पुलिसवालों की हत्या कर दी गई। आज से 20 साल पहले भी इसी तरह की एक घटना हुई थी उस समय तत्कालीन गृहमंत्री ने अपना इस्तीफा दिया था, लेकिन इस सरकार में विपक्ष पर ही सवाल खड़ा किया जा रहा है। डीजल और पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं, किसानों का गन्ना भुगतान नहीं किया जा रहा। बिजली की दरों में बढ़ोतरी की जा रही है, आज इन्हीं सब ने मांगों को लेकर हम लोग खतौली तहसील परिसर में इकट्ठा हुए हैं और सरकार से मांग करते हैं कि लॉकडाउन के दौरान प्राइवेट स्कूलों की फीस माफ की जाए बड़े हुए डीजल और पेट्रोल के दाम कम किए जाएं और किसानों का भुगतान जल्द से जल्द किया जाए।
Send Your News to +919458002343 email to eradioindia@gmail.com for news publication to eradioindia.com