ई रेडियो इंडिया
उमेश पाल मर्डर केस के मुख्य आरोपी बमबाज गुड्डू मुस्लिम को लेकर बड़ा अपडेट मिला है। जानकारी के मुताबिक गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन राजस्थान के अजमेर जिले में मिलने के बाद यहां यूपी की एसटीएफ टीम पहुंची थी। इसके बाद यहां पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया।
बताया जा रहा है कि असद अहमद और मोहम्मद गुलाम के एनकाउंटर के बाद यूपी एसटीएफ की टीम ने गुड्डू मुस्लिम की सरगर्मी से तलाश कर रही थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यूपी STF टीम गुड्डू मुस्लिम के राजस्थान में होने का इनपुट मिलने के बाद अजमेर में ही मौजूद थी।
हालांकि इस बात की भनक यूपी पुलिस ने राजस्थान अजमेर पुलिस को नहीं लगने दी थी । एसटीएफ की टीम उमेश पाल केस के बाद से लगातार गुड्डू मुस्लिम के पीछा कर रही थी। इसके बाद गुरुवार को यहां पुलिस को बड़ी सफलता मिल गई।