ई रेडियो इंडिया
चीन के साथ तनाव के बीच सीमा पर चीनी सेनाओं को उन्हीं की भाषा में जवाब देने के लिए भारतीय सेना ने बड़ा कदम उठाया है। भारतीय सैनिक विदेशी भाषाओं के शिक्षण में अग्रणी तेजपुर विश्वविद्यालय से अब चीनी भाषा सीखेंगे। जिसके चलते बुधवार को भारतीय सेना और तेजपुर विश्वविद्यालय के बीच एक समझौता हुआ।
समझौता ज्ञापन पर भारतीय सेना की ओर से चार कोर के एक प्रतिनिधि और विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने हस्ताक्षर किए। इस दौरान कुलपति प्रोफेसर एसएन सिंह भी उपस्थित रहे। रक्षा विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार 16 सप्ताह का यह कोर्स तेजपुर विश्वविद्यालय में ही आयोजित किया जाएगा।