अखिलेश यादव ने भाजपा पर कसा तंज, जनता के लिए काम नही करती भाजपा

ई रेडियो इंडिया

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा को एक तंज कसा … उन्होने कहा कि वादा करो भूल जाओ और बुनियादी मसलों से ध्यान हटाओ, भाजपा की यही रणनीति है। उन्होने कहा कि भाजपा ने केंद्र में नौ साल और उत्तर प्रदेश में छह साल से एक भी ऐसा जनहित का काम नहीं किया जिसे वह गिना सके।

Advertisement

सपा अध्यक्ष ने जारी एक बयान में कहा कि भाजपा जनता को सिर्फ आश्वासन देती है उनके हित में कोई कार्य नही करती…. भाजपा ने जनता से महंगाई और बेरोजगारी को खत्म करने का वादा किया था लेकिन आज दोनों चरम पर है। एमएसपी पर खरीद का सिर्फ नाटक हो रहा है। बिचौलियों और बड़ी कंपनियों ने खूब लूट की है।