पिछले कई वर्षों से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में शरण लेने वाले जम्मू-कश्मीर के सैकड़ों आतंकवादियों को अपनी संपत्ति से हाथ धोना पड़ेगा. दरअसल जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने उन्हें ‘घोषित अपराधी’ घोषित करने और उनकी संपत्तियों को कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि देश के गद्दार… जिन लोगों ने (भारत में) आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के बाद पाकिस्तान में शरण ली है, वे अब वहां से आतंकवाद को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं. इन उग्रवादियों के बारे में डाटा तैयार है. और जल्द कार्रवाई होगी।