महाविरन बिजेथुआ में भंडारा का आयोजन

Suresh kannojiya

सुइथाकला/शाहगंज। बिजेथुआ महावीरन महाराज का आज शनिवार को बहुत ही बड़ा मेला लगता है, जहां पर एक भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया, भंडारे का कार्यक्रम का आयोजन करता रामजग तिवारी पत्नी श्रीमती इंदु तिवारी समोधपुर तिवरान, सत्य प्रकाश तिवारी, पंकज तिवारी पप्पू, राज तिवारी, शाज तिवारी, आयुष तिवारी इत्यादि लोगों ने भंडारे का कार्यभार संभालते हुए,तो वहीं प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे वरिष्ठ समाजसेवी संजय सिंह समोधपुर,जितेंद्र प्रताप सिंह पूर्व प्रधान, आलोक सिंह, सुरेश कुमार कनौजिया, शिक्षक इंद्रसेन तिवारी, विजय प्रकाश तिवारी नेता ,गुड्डू तिवारी, खम्भे तिवारी हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।