दरभंगा : दरभंगा एयरपोर्ट से नयी विमान कंपनी आकाशा दिल्ली के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू करने जा रही है. बताया जाता है कि दरभंगा – नई दिल्ली के बीच शुरू हो रही आकाश एयर की हवाई सेवा 30 अप्रैल से शुरू होगी. दरभंगा और दिल्ली के बीच सेवा शुरू करने के लिए Akasa Air ने बोइंग B737-800 Max का चयन किया है. इस विमान की दरभंगा से पहली उड़ान 30 अप्रैल को दोपहर बाद होगी. हालांकि एएआई की ओर से आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है.
स्पाइसजेट का खत्म हुआ एकाधिकार:
इस व्यस्त रूट पर एकलौता स्पाइस जेट का एकाधिकार था, जो अब समाप्त हो रहा है. दरभंगा एयरपोर्ट को शुरू हुए तीन साल से अधिक हो चुके हैं. इसलिए अब इन रूटों पर एक से अधिक एयरलाइंस कंपनी को सीधी विमान सेवा संचालित करने का मौका मिल गया है. स्वाभाविक रूप से अधिक एयरलाइंस कंपनी की सेवा शुरू होने से टिकट के दाम को लेकर कंपटीशन बढ़ेगा और हवाई यात्रा करने वाले लोगों को इसका फायदा मिलेगा. अभी दिल्ली के लिए तीन स्लॉट हैं, जिसमें दो स्पाइसजेट के पास है और एक आकाशा को मिला है.
तीन विमान कंपनियों ने किया था आवेदन:
जानकारी के अनुसार जल्द ही दरभंगा एयरपोर्ट से नया शेड्यूल जारी किया जायेगा. समर शेड्यूल में ही नये विमान कंपनियों को स्लाट मिलने वाला है. दिल्ली, मुंबई व बेंगलुरु रूट पर स्पाइस जेट के अलावा इंडिगो व नई विमानन कंपनी आकाश एयर इस रूट पर सीधी विमान सेवा संचालित करेगी. पिछले माह दिल्ली, मुंबई व बेंगलुरु रुट पर विमान सेवा संचालित करने के लिए स्पाइस जेट के अलावा अकाश एयर व इंडिगो ने स्लॉट के लिए रिक्वेस्ट किया था. कहा जा रहा है कि एयर इंडिया ने भी दरभंगा से उड़ान सेवा शुरू करने के लिए आवेदन दे रखा है और उसके आवेदन पर भी विचार किया जा रहा है.
रोजाना 16 विमान टेक ऑफ कर सकते :
दो नये कंपनी को इस रूट पर सीधी उड़ान सेवा संचालित करने की अनुमति मिलने के बाद विभागीय प्रक्रिया पूरी की जा रही है. बताया जाता है कि दरभंगा एयरपोर्ट पर तत्काल 16 स्लॉट उपलब्ध हैं. यानी दरभंगा एयरपोर्ट से रोजाना 16 विमान टेक ऑफ कर सकते हैं और इतनी ही संख्या में जहाज यहां लैँड कर सकता है. इस प्रकार यहां से रोजाना कुल 32 फ्लाइट की आवाजाही हो सकती है.