![अनुप्रिया की मामी का निधन, श्रद्धांजलि दी 1 Anupriya's aunt passed away, tribute paid](https://eradioindia.com/wp-content/uploads/2024/06/download-93.jpg)
Anupriya's aunt passed away, tribute paid
केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल की मामी कांटा पटेल का निधन हो गया। अनुप्रिया पटेल बुधवार सुबह बरेली पहुंची और सुभाष नगर निवासी कांता मामी को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर भावुकता से लिखा है कि मैं मेरा बचपन और नानी का घर…।
कहा वे अपनी मामी से काफी प्रेम करती थी। उनका बचपन उनके साथ बीता है। वह अक्सर नाना के घर आती थी, जहां उन्हें अपनी मम्मी से लाड़ प्यार मिलता था।