सरस मेले, नोएडा में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर हुए कार्यक्रम आयोजित

नोएडा हाट मे चल रहे सरस आजीविका मेले 2025 में शनिवार को सोलहवेें एवं अंतिम तीसरे दिन खरीदारों का जन सैलाब उमड़ पडा। ज्ञात हो कि सेक्टर- 33ए स्थित नोएडा शिल्प हाट में केंद्र सरकार के सरस आजीविका मेले 2025 का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें केंद्र शासित राज्यों समेत देश के 31 राज्यों की हस्तकला का प्रदर्शन किया जा रहा है। देशभर के हैंडीक्राफ्ट एवं हैंडलूम के उत्पाद मेले की खास पहचान बने हैं। शनिवार को मेले के सोलहवें दिन भी मेले में भारी संख्या में लोगों ने जमकर खरीदारी की, जिसके मद्देनजर शनिवार को यहा अच्छी खासी चहल-पहल रही और लोगों ने जमकर खरीदारी की।

ज्ञात हो कि प्रति वर्ष फरवरी-मार्च में राष्ट्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा आयोजित एवं राष्ट्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज संस्थान (एनआईआरडीपीआर) के समर्थन से उक्त मेले का आयोजन किया जाता है। नोएडा में पांचवीं बार परंपराए कला एवं संस्कृति का मनोरम माहौल एवं लखपति एसएचजी दीदी की निर्यात क्षमता का विकास थीम के साथ सरस आजीविका मेला 21 फरवरी शुक्रवार से शुरू हुआ जो 10 मार्च 2025 तक चलेगा।

  • साप्ताहिक अवकाश पर सरस मेले के अंतिम तीसरे दिन नोएडा हाट मे उमड़ा खरीदारों का सैलाब

मेले में नोएडा हाट में करीब 28 राज्यों के 400 से अधिक महिला शिल्प कलाकार मौजूद हैं, जो परंपरा, हस्तकला एवं ग्रामीण संस्कृति तथा स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी है। इसके साथ ही इस बार 85 से भी अधिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए हैं।
पंचायती राज संस्थान एनआईआरडीपीआर के सहायक निदेशक चिरंजीलाल कटारिया ने बताया कि सरस आजीविका मेला सशक्त महिला-समर्थ भारत की पहचान बन रहा है। मेले के सफल आयोजन में जहां सभी राज्यों की दीदियां अपनी हस्तकला का बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं, वहीं इस सफल आयोजन में ऐसी भी कई सख्सियत हैं, जो पर्दे के पीछे से पुरजोर सराहनीय प्रयासों में जुटी हैं।