बैंक क्लर्क ने किशोरी से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

car gang rape 1528813122

दोस्त के बंद मकान पर बुलाकर दी वारदात को अंजाम, न्यायालय में किया पेश

मेरठ, सिविल लाइन। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक बैंक क्लर्क ने नाबालिग को धोखे से अपने दोस्त के मकान पर बुलाकर दुष्कर्म किया। घटना के खुलासे के बाद पुलिस ने आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

क्या है मामला
मेडिकल थाना क्षेत्र की रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी कुछ समय पहले तेजगढ़ी चौराहा स्थित एक बैंक किसी काम से गई थी। वहीं उसकी मुलाकात सूरजकुंड निवासी बैंक क्लर्क शिवम से हुई। मदद के बहाने नंबर लेने के बाद शिवम लगातार बातचीत करने लगा और किशोरी पर अकेले मिलने का दबाव बनाने लगा। शुक्रवार को उसने मिलने के बहाने किशोरी को बुलाया और वारदात को अंजाम दिया।

दोस्त का बंद मकान बना अपराध का ठिकाना
आरोपी बैंक क्लर्क के दोस्त का मकान आर्य नगर में बंद पड़ा था। आरोपी ने पहले किशोरी को सूरजकुंड पार्क बुलाया और फिर धोखे से वहां से अपने दोस्त के बंद मकान पर ले गया, जहां उसने दुष्कर्म किया।

मां के पूछने पर टूटी चुप्पी
घर लौटने पर बेटी को गुमसुम देखकर मां ने बातचीत की तो किशोरी फूट-फूटकर रो पड़ी और पूरे मामले की जानकारी दी। परिजन तत्काल उसे लेकर थाने पहुंचे।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई
सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। शनिवार को उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा और पीड़िता के बयान दर्ज कराए जाएंगे। फिलहाल मेडिकल परीक्षण हो चुका है।