
शाहगंज, शिवब्रत सिंह चिल्ड्रेन एकेडमी में बाल संसद 2025 का प्रेरणादायक आयोजन हुआ, जिसमें कक्षा 7 के बच्चों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में नेतृत्व क्षमता, निर्णय लेने की शक्ति और संवाद कौशल विकसित करना था।
बच्चों ने संसद जैसी संरचना के माध्यम से शिक्षा, स्वच्छता, पर्यावरण, खेलकूद और स्कूल विकास जैसे विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। नन्हे सांसदों ने रोल प्ले, प्रश्नोत्तर सत्र और चर्चा के माध्यम से लोकतंत्र की बारीकियाँ सीखीं। उनकी आत्मविश्वास भरी प्रस्तुति ने उपस्थित शिक्षकों का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम के दौरान ‘प्रधानमंत्री’, ‘गृहमंत्री’, ‘शिक्षा मंत्री’ जैसी भूमिकाएँ निभाने वाले बच्चों ने जिम्मेदार नागरिक होने की सीख पाई। संसद की कार्यवाही को रोचक बनाने के लिए शिक्षकों द्वारा गतिविधियाँ, संवाद और परिस्थिति-आधारित प्रश्न तैयार किए गए, जिससे विद्यार्थी सहजता से सीखते हुए जोड़ पाए।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को बचपन से ही लोकतांत्रिक मूल्यों—जैसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, विचार-सुनना, एक-दूसरे का सम्मान और समस्या-समाधान—से परिचित कराना था। इस आयोजन ने बच्चों में नेतृत्व, आत्मविश्वास और टीमवर्क जैसी क्षमताओं को और मजबूत किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य रुद्र प्रताप सिंह ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि “बाल संसद जैसे कार्यक्रम बच्चों को भविष्य में जागरूक, जिम्मेदार और सक्रिय नागरिक बनने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।” उन्होंने शिक्षकों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह आयोजन बच्चों की सोच और व्यक्तित्व में सकारात्मक विकास लाता है।
