- फाईज़ अली सैफी || ई-रेडियो इंडिया
गाज़ियाबाद। जनपद के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाया हुआ हैं। जिसके चलते जनपद के दो थानों की पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से बृहस्पतिवार सुबह चेकिंग के दौरान तीन मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ़्तार किया हैं। पुलिस को इनके पास से नशीला पाउडर और नशीली गोलियां (अल्प्राजोलम) बरामद हुई हैं।
आपको बताते चले कि थाना साहिबाबाद पुलिस ने बृहस्पतिवार सुबह चेकिंग के दौरान मिली मुखबिर की सूचना पर लाजपत नगर कट से दो मादक पदार्थ तस्करों को उस समय गिरफ़्तार कर लिया जब वह नशीली गोलियों की तस्करी हेतु थानाक्षेत्र में सक्रिय थे। पुलिस को इनके पास से 120 नशीली गोलियां (अल्प्राजोलम) बरामद हुई हैं, तो वहीं पुलिस को पकड़े गए अभियुक्तों ने अपना नाम संदीप पुत्र महावीर और दूसरे ने दीपक झा पुत्र अनिल झा निवासी थाना साहिबाबाद गाज़ियाबाद बताया हैं।
थाना साहिबाबाद प्रभारी निरीक्षक विष्णु कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जोकि अवैध रूप से नशीले पदार्थ का काला कारोबार करते हैं तथा अवैध रूप से धन अर्जित किया करते हैं।
वहीं, थाना विजयनगर पुलिस ने भी एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ़्तार किया हैं। जिसके पास से 135 ग्राम नशीला पाउडर (अल्प्राजोलम) और पांच नशीली गोलियां (अल्प्राजोलम) बरामद हुई हैं। बता दें कि यह गिरफ़्तारी चेकिंग के दौरान बृहस्पतिवार सुबह विजयनगर से की गई हैं। पुलिस को पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम इमरान उर्फ सलमान पुत्र कल्लू निवासी थाना विजयनगर गाज़ियाबाद बताया हैं।
थाना विजयनगर प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त नशीला पदार्थ तस्कर हैं, जोकि नशीले पदार्थ की तस्करी करके अवैध रूप से धन अर्जित किया करता हैं। जनपद पुलिस ने पकड़े गए तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध कानूनी-कार्रवाई करके इनको जेल भेज दिया हैं।