- फाईज़ अली सैफी || ई-रेडियो इंडिया
गाज़ियाबाद। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने शातिर अपराधियों और अपराध के विरुद्ध विभिन्न तरह के अभियान चलाए हुए हैं। इसी क्रम में एसएसपी ने कार्यवाही करते हुए शातिर, अभ्यस्त व हार्डकोर अपराधियों के विरुद्ध अधिक प्रभावी ढंग से कार्रवाई करते हुए अपने अधीनस्थ सभी पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया हैं।
जिसके चलते जनपद पुलिस ने इस एक सप्ताह में हत्या, चोरी, लूट और अन्य घटनाओं को अंजाम देने वाले कुल 18 शातिर अपराधियों की हिस्ट्री शीट खोली हैं।
आपको बता दें कि किन-किन थाने से शातिर अपराधियों की हिस्ट्री शीट खोली गई हैं। दरअसल, थाना टीला मोड़ से एक अपराधी, लोनी बॉर्डर से चार, मोदीनगर से दो, इंदिरापुरम से तीन, विजयनगर से एक, इंदिरापुरम से एक, कविनगर से तीन, लोनी से दो और थाना लिंक रोड से एक शातिर अपराधी की हिस्ट्रीशीटर खोली गई हैं। बता दें कि इन शातिर अपराधियों में से साथ हत्या के अभियोग में, साथ चोरी के अभियोग में, तो वही तीन लूट के अभियोग में और एक अन्य अपराध के अभियोग में लिप्त हैं।
एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि पिछले साल की भांति इस साल भी अपराधियों के विरुद्ध कमरतोड़ कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। वहीं, दूसरी तरफ एसएसपी ने सभी क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारियों को इस साल भी अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करने को लेकर निर्देशित किया, साथ ही एसएसपी ने विशेष अभियान के तहत प्रभावी कार्यवाही करने को लेकर भी निर्देशित किया हैं।