मेरठ। विश्व पर्यावरण दिवस बच्चों की नहीं पेड़ों की कतार लगाओ। 140 करोड़ की आबादी पर सरकारी खामोशी चिंता पैदा करती है, पर्यावरण संरक्षण कैसे संभव होगा जब आबादी की रफ्तार इतनी तेजी से बढ़ेगी।
दिनेश तलवार व दिशा तलवार ने कहा कि अभी भी समय है हम बच्चों की नहीं पेड़ों की संख्या बढ़ाएं। पेड़ हम काटते जा रहे हैं और बच्चे पैदा करते जा रहे हैं, आखिर किस दिशा में हमारा देश जा रहा है। तलवार दंपत्ति ने आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अपने घर पर ही उल्टा चलने का संकल्प लिया है, जब तक देश की आबादी पर सरकारें नियम नहीं बनाती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
उन्होंने देश के प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड भी लिखे। कहा कि तलवार दंपति जंतर मंतर पर उपवास रखकर एक बार फिर सरकार का ध्यान बढ़ती जनसंख्या की ओर खींचने का प्रयास करेगा।