जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर के बदलापुर क्षेत्र के भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने देनुआ गांव स्थित सोनौरा पंप कैनाल के स्टेज प्रथम के आधुनिकीकरण कार्य का शिलान्यास वैदिक मंत्रोच्चार व शिलापट्ट का अनावरण कर किया। इस कैनाल का आधुनिकीकरण दो करोड़ 84 लाख रुपये से होगा।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दशकों से यह पंप कैनाल किसानों के लिए निष्प्रयोज्य था। पूर्ववर्ती सरकारें इस महत्वाकांक्षी योजना से मुंह मोड़े थीं। इससे कई गांव के किसान सिचाई के अभाव में खेती नहीं कर पा रहे थे। प्रदेश सरकार ने किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस कैनाल के आधुनिकीकरण के लिए धन स्वीकृत किया।
उन्होंने कहा कि इसके चालू हो जाने से नरेंद्रपुर, देनुवा, देवापट्टी, सलेखन पट्टी, कोडर कला, कोडर खुर्द, बनगांव, सरायगोवर्धन जमुनीपुर, कुशहा, नेवादा मुरीदपुर, गिरधरपुर, सेमरहा, गजापुर, बल्लीपुर प्रथम, बल्लीपुर द्वितीय, खालिसपुर, मोलनापुर, करनपुर आदि गांवों के किसान अब खुशहाल हो जाएंगे। इसी क्रम में सई नदी के भटपुरा पंप कैनाल के आधुनिकीकरण कार्य का भी विधायक ने शिलान्यास किया।