बिजनौर: किसान के बेटे ने जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया, लोगों ने दी बधाई
- जितेंद्र शर्मा जीतू, ई-रेडियो इंडिया
चांदपुर। गांव रतनगढ़ के पास गांव फीना निवासी दीव्यांशु ने यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा में जिले का नाम रोशन कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया हैं। गांव फीना निवासी दीव्यांशु चौहान आईएएस बनकर देश सेवा करना चाहते है।
गांव फीना स्थित इन्डियन पब्लिक इंटर कॉलेज के छात्र दीव्यांशु चौहान ने 91.17 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। दीव्यांशु के पिता नूतेश कुमार किसान है। पत्रकार आकाश कर्णवाल ने उनकी सफलता को लेकर बातचीत की। दीव्यांशु ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों व माता पिता को दिया।
उनका सपना है कि वह एक दिन मेहनत करके आईएएस बनेंगे। छात्र दीव्यांशु के पिता नूतेश कुमार की खुशी का ठिकाना ही ना रहा। वह कहते हैं कि उनकी मेहनत आज रंग लाई। बेटे की सफलता को लेकर परिवार में खुशी का माहौल था।
Share this content: