- संवाददाता, मेरठ
फारुकी समाजसेवा मूवमेंट ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर पत्र लिखकर शुभकामना प्रेषित की है। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी अब्दुल कादिर फारुकी ने लिखा है कि, देश की शान, भारतीयों के दिलों की धड़कन और सब के दिलों पर राज करने वाले राष्ट्र के नवनिर्माण में अविस्मरणीय सहयोग देने वाले भारत माता के सपूत आपको 71 वें में जन्म दिवस के शुभ अवसर पर फारुकी समाज सेवा मूवमेंट परिवार की ओर से हार्दिक बधाई और अनंत शुभकामनाएं।
आपको बता दें आपको बता दें कि हाजी अब्दुल कादिर फारुकी अपने समाज को लेकर पिछले 20 वर्षो से संघर्षपूर्ण लड़ाई लड़ रहे हैं। इस लड़ाई में उन्होंने एक बड़ा ग्रुप तैयार कर दिया है जो फारुकी समाज को मुख्यधारा में जोड़ने के लिए प्रयासरत है। फारुकी समाज सेवा मोमेंट एक ऐसी संस्था है जो समाज की सेवा करते हुए अलग-अलग प्रकार के कैंप, सहायता उपकरण और अन्य वस्तुएं उपलब्ध कराती रहती है।