अगले दो दिनों में सूर्यदेव उगलेंगे आग, बाहर कोरोना का होगा राज, घरों से बचकर निकलें

विशेष
sun light how weather
  • संवाददाता, ई-रेडियो इंडिया

नई दिल्ली। सूर्यदेव अगले दो दिनों में आग उगलेंगे और बाहर निकलते ही कोरोना का डंक भी लगने का खतरा है ऐसे में आपको नसीहत दी जाती है कि घरों से निकलते समय जरा संभलकर ही रहेें। दिल्ली में एलर्ट जारी करते हुये कहा गया है कि आने वाले दो दिनों में मौसम खराब होगा।
दिल्ली में आने वाले दो दिनों में प्रदूषण का स्तर बढ़ सकता है। प्रदूषण का कारण है धूल भरी हवाएं। पिछले दिनों राजधानी दिल्ली में पारा भी बहुत बढ़ा है। तेज धूप के साथ गर्म हवाओं ने लोगों का जीना मुश्किल किया है। अब अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाली 26 मई और 27मई को हवा में धूल में उड़ने की संभावना है जिसके कारण प्रदूषण स्तर पर बढ़ोत्तरी हो सकती है।

मौसम विज्ञान के वैज्ञानिकों के अनुसार दिल्ली में 27 मई तक मौसम बिल्कुल राहत नहीं देगा। गर्म हवाओं के कारण राजधानी का तापमान 46-47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

लॉकडाउन के बाद वाहन और फैक्ट्री बंद हो गईं थी, जिसके बाद प्रदूषण में भारी गिरावट दर्ज की गई थी। सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें भी वायरल हुईं थी, जिसमें कई शहरों से सैकड़ों किलोमीटर दूर पहाड़ और ग्लेशियर दिखने लगे थे।

Send Your News to +919458002343 email to [email protected] for news publication to eradioindia.com