Is there a free version of QuarkXPress ? कई बार हमें अखबार व पत्रिका को डिजाइन करने के लिए द्वारका एक्सप्रेस सॉफ्टवेयर की आवश्यकता पड़ती है लेकिन वक्त पर मिल नहीं पाता या फिर पैसों के अभाव में हम खरीद नहीं सकते तो ऐसे में हमारे मन में सबसे पहला सवाल यही आता है कि क्या हमें कहीं से इसका फ्री वर्जन मिल सकता है, या फिर किसी के पास कोई ऐसा वर्जन मिल जाए जिससे कि वह क्वार्क एक्सप्रेस को चलाना सीख सकें।
यहां वेबसाइट पर क्लिक करके आप क्वार्क के डेमो के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं।
तो आज हम यहां पर आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं और यह भी बताने वाले हैं कि क्वार्क एक्सप्रेस को डाउनलोड कैसे करें और इसके लिए हमें कितना पैसा पे करना होगा।
Is there a free version of QuarkXPress ?
आपको बता दें कि क्वार्क एक्सप्रेस ने अभी तक ऐसी कोई व्यवस्था नहीं बनाई है कि आप उसकी वेबसाइट से डेमो वर्जन डाउनलोड कर सकें फिर भी यदि आपको लगता है क्या आपको क्वार्क एक्सप्रेस को निशुल्क सीखना हैं तो उसके लिए आपको किसी के खरीदे हुए सेटअप पर जाकर सीखना होगा।
इसके अलावा आप हमारे ऑफिसियल ईमेल आई डी info@eradioindia.com पर मेल कर समस्त जानकारी निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही साथ आपको क्वार्क एक्सप्रेस को सीखने में भी मदद की जाएगी और संभव हुआ तो सॉफ्टवेयर भी प्रदान किया जाएगा।