bbgb jpg

कार्यकर्ताओं ने ओवैसी के बंगले पर तोड़फोड़ एवं मौलाना कलीम की गिरफ्तारी पर रोष जताया

0 minutes, 2 seconds Read
  • मवाना।

बृहस्पतिवार को नगर में ए आई एम आई एम के कार्यकर्ताओं नेआर एस एस बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर दिल्ली में स्थित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के बंगले पर तोड़फोड़ करने का आरोप लगाते हुए रोष प्रकट कर एक बैठक का आयोजन किया।

बैठक में अपने संबोधन में पार्टी के प्रदेश सचिव विनय जाटव ने कहा कि 2 दिन पूर्व विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में स्थित राष्ट्रीय अध्यक्ष असद साहब के बंगले पर तोड़फोड़ एवं पत्थरबाजी कर राष्ट्रीय अध्यक्ष को घायल कर दिया जिसको लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है

https://www.youtube.com/watch?v=ltwobGKRzys

विनोद जाटव ने कहा कि भाजपा की दमनकारी सरकार सच बोलने वालों पर अपनी सत्ता का प्रयोग कर रही है और सच बोलने वालों का शोषण किया जा रहा है वही मुजफ्फरनगर के फूलत निवासी धर्मगुरु मौलाना कलीम की गिरफ्तारी पर कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जाहिर की और कहा कि शासन प्रशासन की इस कार्यवाही पर मौलाना

कलीम की रिहाई की मांग करते हुए कार्यकर्ता उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर आगे के आंदोलन की रणनीति तय करेंगे। बैठक में मोबीन अब्दुल फरीद अब्दुल समद नीतू रजी शहजाद सैफी मौलाना नोमान सलाउद्दीन सलीम मलिक फैयाज अहमद आदि मौजूद रहे।

author

Neha Singh

नेहा सिंह इंटर्न डिजिटल पत्रकार हैं। अनुभव की सीढ़ियां चढ़ने का प्रयत्न जारी है। ई-रेडियो इंडिया में वेबसाइट अपडेशन का काम कर रही हैं। कभी-कभी एंकरिंग में भी हाथ आजमाने से नहीं चूकतीं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com