general News Image

Ajrada Meerut बना हिंदू मुस्लिम एकता सबसे बड़ा प्रतीक

0 minutes, 2 seconds Read

Ajrada Meerut: क्रान्ति के लिए मसहूर मेरठ के हिस्से में कई मिशाल हैं जो इसे वैश्विक पटल पर अलग मुकाम दिला रहे हैं। हिंदू-मुस्लिम एकता के रूप में मां चंडी देवी और हजरत बाले मियां की मजार का किस्सा जरूर सुना होगा आपने। आमने-सामने मंदिर और मजार का गेट होने की वजह से इसे एकता का अनूठा उदाहरण माना जाता है। कुछ ऐसा ही नजारा मेरठ के मुंडाली थानाक्षेत्र के अजराड‍़ा गांव का है।

यहां पर मस्जिद व मंदिर की दीवारें एक दूसरे से सटी हुईं हैं और इसी के चलते यहां का नजारा बेहद अलग दिखाई देता है। कहते हैं कि यहां पर यह मंदिर और मस्जिद तकरीबन पांच सौ साल पुराना है। यहां हिंदू समुदायों की आबादी लगभग बीस फीसद है।

यूपी के मेरठ जनपद के हिस्से आने वाले इस नए और अनोखे कीर्तिमान की वजह से यहां का एकता व सामाजिक सौहार्द पूरे जनपद में एक उदाहरण पेश कर रहा है।

author

News Desk

आप अपनी खबरें न्यूज डेस्क को eradioindia@gmail.com पर भेज सकते हैं। खबरें भेजने के बाद आप हमें 9808899381 पर सूचित अवश्य कर दें।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com