Akhil Bhartiya Gau Raksh Parishad की महिला अध्यक्ष बनीं सीमा द्विवेदी
Akhil Bhartiya Gau Raksh Parishad की महिला अध्यक्ष बनीं सीमा द्विवेदी

Akhil Bhartiya Gau Raksha Parishad की महिला अध्यक्ष बनीं सीमा द्विवेदी

0 minutes, 7 seconds Read
  • अयोध्या, संवाददाता

Akhil Bhartiya Gau Raksha Parishad ने महिला मोर्चे की कमान सीमा द्विवेदी काे सौंपी है। उनकी नियुक्ति पर परिषद के सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त की है। आपको बता दें कि सीमा द्विवेदी की सामाजिकता एवं उनकी व्यावहारकुशलता के चलते उन्हें यह नियुक्ति मिली है।

Akhil Bhartiya Gau Raksh Parishad की नई यूपी की महिला अध्यक्ष ने कई वर्षों से पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण व घरों की स्वच्छता अभियान को भी चलाया है। इसके अलावा वो गायों की सेवा व सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने में भी योगदान देती रहतीं हैं।

Akhil Bhartiya Gau Raksha Parishad की नई अध्यक्ष ने क्या कहा

असरदार नेतृत्व हर कदम पर संगठन को आगे बढ़ाने में मदद करती है। इनके कार्यों को देखते हुए Akhil Bhartiya Gau Raksha Parishad की नई जिम्मेदारी पर सीमा द्विवेदी ने कहा कि, पूरे उत्तर प्रदेश में नए गौशालाओं का निर्माण किया जाएगा। हम सब मिलकर सामाजिक विकास को इतना सरल व आसान बनाएंगे जिससे प्रत्येक सदस्य गतिविधियों का हिस्सा बन जाए सभी सदस्यों की शक्तियां एक दिशा में ही प्रवाहित होती रहें।

उन्होंने कहा कि, इस प्रकार के कार्यों से नवीन धारणाओं का जन्म होता है। इस सिद्धांत के अनुसार समूह संगठन की रचना में लचीलापन होना आवश्यक है। जैसे-जैसे इन शक्तियों का विकास होता जाएगा, निर्माण की क्षमता का विकास भी होगा।

संस्थापिका राजकुमारी चौधरी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय संयोजक अफरोज आलम, राष्ट्रीय प्रभारी योगेंद्र एवं राष्ट्रीय महासचिव अजय कुमार, प्रदेश अध्यक्ष शालिनी पांडे, अध्यक्ष पश्चिम उत्तर प्रदेश आमिर को आभार प्रकट करते हुए कहा कि वो जिम्मेदारी का निर्वहन पूर्ण निष्ठा से करेंगी।

पूरे देश में करें विज्ञापन सिर्फ 10 हजार में एक माह के लिये-

अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।

इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-

  • आपकी ब्रांड के प्रचार के लिए 2 वीडियो डॉक्यूमेंट्री।
  • 2 सोशल मीडिया एकाउंट बनाना व मेंटेन करना।
  • 8 ग्राफिक्स डिज़ाइन की शुभकामना व अन्य संदेश का विज्ञापन।
  • फेसबुक विज्ञापन और Google विज्ञापन, प्रबंधन।
  • नियमित प्रोफ़ाइल को मेंटेन करना।
  • नि:शुल्क ब्रांड लोगो डिजाइन (यदि आवश्यक होगा तो)।
  • परफेक्ट हैशटैग के साथ कंटेंट लिखना और प्रभावशाली पोस्टिंग।
  • कमेंट‍्स व लाइक्स काे मैंनेज करना।
  • www.eradioindia.com पर पब्लिश की जाने वाली न्यूज में आपका विज्ञापन नि:शुल्क दिया जायेगा।
  • अभी ह्वाट‍्सअप करें: 09458002343
  • ईमेल करें: eradioindia@gmail.com
e service mantra profile Copy
general || motivational
Brouchure eradioIndia Upload
eradio India Learning Programm 5
eradio India Learning Programm 2
author

Pratima Shukla

प्रतिमा शुक्ला डिजिटल पत्रकार हैं, पत्रकारिता में पीजी के साथ दो वर्षों का अनुभव है। पूर्व में लखनऊ से दैनिक समाचारपत्र में कार्य कर चुकी हैं। अब ई-रेडियो इंडिया में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहीं हैं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com