अखिल विद्या समिति कार्यालय पर समाजसेवी कार्यकर्ताओं को मेडल एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह का उदघाटन करते हुए समिति अध्यक्ष विष्णु अवतार रुहेला ने कहा कि समाजसेवी कार्यकर्ता दिन रात मेहनत करके सामाज को जागरूक करते हैं इनकी सेवा से सैकड़ो वंचितों को सहारा मिलता हैं ऐसे महान सामाजिक कार्यकर्ताओं को अखिल विद्या समिति नमन करती है।
कार्यक्रम में स्कूली बच्चों में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये वही जन जागरूकता के लिए कोरोना हराना है नाटिका से सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रजनी अग्रवाल व संचालन स्वाति चौधरी ने किया इस अवसर नारी परिषद की अध्यक्ष पूनम रुहेला, सपना त्यागी, काजल, अंशु सिंह, रेखा सैनी, कात्यायनी रुहेला,सन्तराम सैनी, नंद किशोर पप्पू, बॉबी आर्य,नरेंद्र शर्मा, आदि उपस्थित रहे।
पूरे देश में करें विज्ञापन सिर्फ 10 हजार में एक माह के लिये-
अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।
इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-
- आपकी ब्रांड के प्रचार के लिए 2 वीडियो डॉक्यूमेंट्री।
- 2 सोशल मीडिया एकाउंट बनाना व मेंटेन करना।
- 8 ग्राफिक्स डिज़ाइन की शुभकामना व अन्य संदेश का विज्ञापन।
- फेसबुक विज्ञापन और Google विज्ञापन, प्रबंधन।
- नियमित प्रोफ़ाइल को मेंटेन करना।
- नि:शुल्क ब्रांड लोगो डिजाइन (यदि आवश्यक होगा तो)।
- परफेक्ट हैशटैग के साथ कंटेंट लिखना और प्रभावशाली पोस्टिंग।
- कमेंट्स व लाइक्स काे मैंनेज करना।
- www.eradioindia.com पर पब्लिश की जाने वाली न्यूज में आपका विज्ञापन नि:शुल्क दिया जायेगा।
- अभी ह्वाट्सअप करें: 09458002343
- ईमेल करें: eradioindia@gmail.com