अखिलेश यादव के ‘चंदाजीवी’ बयान पर साधु संतों ने उन्हें कहा-‘बाबरजीवी’

अखिलेश यादव के 'चंदाजीवी' बयान पर साधु संतों ने उन्हें कहा-'बाबरजीवी'

अयोध्या, मथुरा, काशी, प्रयागराज में संतों ने अखिलेश यादव के बयान का विरोध किया है. हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास ने बयान देते हुए कहा है कि अखिलेश यादव अभी भी आप होश में आ जाओ आप हमेशा ‘बाबरजीवी’ रहे हो.अखिलेश यादव के श्रीराम जन्म भूमि निधि समर्पण अभियान को चंदाजीवी कहे जाने से संत समाज में आक्रोश का उबाल नजर आ रहा है. संतों ने अखिलेश यादव को कड़ी नसीहत दी है. हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास ने बयान देते हुए कहा है कि अखिलेश यादव अभी भी आप होश में आ जाओ आप हमेशा ‘बाबरजीवी’ रहे हो।

Click here to watch complete news bulletin-