eradio india general image || Normal Pic || Profile pic

ढाई साल पहले ही शादी कर चुके हैं अली और ऋचा

0 minutes, 0 seconds Read

बॉलीवुड एक्टर अली फजल और ऋचा चड्ढा इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। यह प्रेमी जोड़ा जल्द ही शादी करने वाला है। दोनों की शादी से जुड़ी रस्में भी शुरू हो चुकी हैं। इन फंक्शन के बीच अब दोनों की शादी को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। आपको जानकर हैरानी होगी कि दोनों ढाई साल पहले ही शादी कर चुके हैं। दरअसल, अली और ऋचा लंबे समय से लिव इन में रह रहे हैं।

दोनों ने काफी समय से अपनी शादी की तैयारियां शुरू कर दी थीं, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से सारी प्लानिंग धरी की धरी रह गई। हालांकि इस दौरान दोनों ने कानूनी रूप से शादी कर ली थी। इस बात का खुलासा दोनों के प्रवक्ता ने किया है। उन्होंने बताया कि ढाई साल पहले ही दोनों कानूनी रूप से पति-पत्नी बन चुके हैं। बस परिवार और दोस्तों के लिए शादी की रस्मों को पूरा किया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोर्ट मैरिज के बाद दोनों हिंदू और मुस्लिम रीति रिवाज से शादी करने वाले थे, लेकिन तभी कोरोना महामारी ने दस्तक दे दी जिसकी वजह से शादी को टाल दिया गया। अब जब महामारी का असर बिलकुल कम हो गया है तो दोनों ने एक बार फिर शादी का एलान कर दिया है। बता दें कि दोनों की मुलाकात फिल्म ‘फुकरे’ के सेट पर हुई थी। इस फिल्म में ऋचा भोली पंजाबन के रोल में दिखी थीं। वहीं अली भी अहम भूमिका में थे।

इस फिल्म के बाद दोनों की मिलने का सिलसिला बढ़ता चला गया और बात प्यार तक आ पहुंची। हालांकि दोनों ने लंबे समय तक अपने रिलेशन को पब्लिक नहीं किया था। वर्क फ्रंट की बात करें तो अली अब तक बॉलीवुड के साथ कई हॉलीवुड फिल्म में भी नजर आ चुके हैं। फ्यूरियस 7 और विक्टोरिया एंड अब्दुल जैसी विदेशी फिल्मों में वह अपने अभिनय का जलवा दिखा चुके हैं।

author

Neha Singh

नेहा सिंह इंटर्न डिजिटल पत्रकार हैं। अनुभव की सीढ़ियां चढ़ने का प्रयत्न जारी है। ई-रेडियो इंडिया में वेबसाइट अपडेशन का काम कर रही हैं। कभी-कभी एंकरिंग में भी हाथ आजमाने से नहीं चूकतीं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com