Anti corruption team caught red handed clerk taking bribe of 50 thousand

एंटी करप्शन टीम ने रंगेहाथ 50 हजार की रिश्वत लेता लिपिक पकड़ा

मेरठ

मथुरा। गोवर्धन में आयोजित तहसील दिवस के बाद मेरठ की एंटी करप्शन टीम ने शनिवार गोवर्धन में नगर पंचायत के मुख्य लिपिक को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया। एंटी करप्शन टीम के निरीक्षक ने लिपिक के कब्जे से 1.12 लाख रुपये बरामद कर गोवर्धन थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

शनिवार दोपहर मेरठ से एंटी करप्शन निरीक्षक कुशलवीर सिंह, निरीक्षक पूजा शर्मा के नेतृत्व में टीम गोवर्धन में नगर पंचायत के मुख्य लिपिक को ट्रैप करने पहुंची। नगर पंचायत का मुख्य लिपिक मोहन श्याम अग्रवाल डीएम पुलकित खरे की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में गया था। सम्पूर्ण समाधान दिवस पूर्ण होने के उपरांत लिपिक मोहन श्याम अग्रवाल ब्लॉक मुख्यालय से बाहर निकल ही रहा था, कि महेश सैनी पुत्र झम्मन लाल ने मोहन श्याम को 1.12 लाख रुपये दिए।

रुपये लेते ही जाल बिछाए बैठी एंटी करप्शन टीम ने रंगेहाथों निर्धारित शुल्क 62 हजार रुपये से अतिरिक्त 50 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ लिया। एंटी करप्शन के निरीक्षक कुशलवीर सिंह ने आरोपित मोहन श्याम अग्रवाल के खिलाफ रिश्वत लेने के आरोप में थाने में तहरीर देकर केस दर्ज कराया है। गोवर्धन थाने में मुकदमा दर्ज कराकर आरोपित को एंटी करप्शन टीम मेरठ अपने साथ ले गई। एंटी करप्शन टीम में हेड कांस्टेबल राघवेंद्र सिंह, कांति पांडेय, बीना, राज बहादुर शामिल थे।

शनिवार शाम निरीक्षक एंटी करप्शन मेरठ के निरीक्षक कुशलवीर सिंह ने बताया कि नगर पंचायत गोवर्धन के लिपिक मोहन श्याम अग्रवाल ने महेश सैनी से यूनीपोल होर्डिंग लगवाने के एवज में नगर पंचायत के निर्धारित शुल्क 62 हजार से अतिरिक्त 50 हजार की मांग रखी थी। महेश सैनी से 1.12 लाख रुपये लेते हुए लिपिक को रंगेहाथों पकड़ा गया है। गोवर्धन थाने में तहरीर दी है।