- आबकारी घोटाला मामले में आज होगी पूछताछ
- अरविन्द केजरीवाल क्या होंगे गिरफ्तार?
- अरविन्द के साथ भगवंत मान भी मौजूद
आबकारी घोटाला मामले में आज रविवार को पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल CBI मुख्यालय पहुंचे हैं। इस दौरान उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद हैं। इससे पहले वह राजघाट स्थित महात्मा गांधी की समाधि पर पहुंचे थे।
सीबीआई की पूछताछ और हिरासत में लिए जाने के सवाल पर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जो सवाल पूछेंगे हम उसका जवाब देंगे। भाजपा के लोग तो कह रहे हैं, भाजपा वाले सीबीआई को कंट्रोल करते हैं।
इस बीच, केजरीवाल से पूछताछ के विरोध में कश्मीरी गेट पर प्रदर्शन कर रहे आप कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। साथ ही पुलिस ने सीबीआई मुख्यालय के अलावा लगभग पूरी दिल्ली में सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध किए हैं।
आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने पहले ही अंदेशा जताया है कि सीबीआई उन्हें गिरफ्तार करेगी और भाजपा ने सीबीआई को गिरफ्तार करने के आदेश भी दिए हैं… अरविंद केजरीवाल से पूछताछ के मामले को लेकर सियासत गरमा गई है… देखना यह होगा कि क्या मनीष सिसोदिया की तरह अरविंद केजरीवाल को भी सीबीआई हिरासत में लेती है या उनसे पूछताछ करके उन्हें छोड़ दिया जाएगा….